Gautam Gambhir New Head Coach: टीम इंडिया के नए कोच की तलाश खत्म हो गई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir New Head Coach) को नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. वे पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. द्रविड़ के साथ ही उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया है. इनमें बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप शामिल हैं. ऐसे में टीम इंडिया को गौतम गंभीर के लिए नए सपोर्ट स्टाफ की भी जरूरत होगी. गौतम गंभीर के साथ सपोर्ट स्टाफ में कौन हो सकता है? इसको लेकर चर्चा चल रही है.
हेड कोच बनते ही गंभीर ने ये क्या कह दिया?
शब्द सांची को मिली जानकारी के मुताबिक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोच बनते ही अपनी इच्छा जाहीर कर दी ने अपनी टीम में कुछ नाम जोड़ने की बात कही है. इस मामले से जुड़े एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि गंभीर ऐसे लोग चाहते हैं जो उनके काम करने के तरीके को समझें. खासकर जिस तरह से गंभीर राष्ट्रीय और घरेलू सर्किट को ध्यान में रखते हुए काम करते हैं. सूत्रों के मुताबिक गौतम गंभीर ने बल्लेबाजी कोच के लिए अभिषेक नायर का नाम सुझाया है. नायर केकेआर के लिए उनके साथ काम कर चुके हैं. उनका गंभीर के कोचिंग स्टाफ में शामिल होना लगभग तय है. इसके बाद दूसरा पद गेंदबाजी कोच का है. इस पद के लिए टीम इंडिया के लिए खेल चुके कर्नाटक के पूर्व तेज गेंदबाज आर विनय कुमार के नाम की चर्चा है. गंभीर ने अपना नाम आगे बढ़ाया है. इस पर बातचीत चल रही है. लेकिन बीसीसीआई की तरफ से कोई दूसरा उम्मीदवार भी लाया जा सकता है. उन्होंने दूसरे विकल्पों के लिए भी दरवाजे खुले रखे हैं.
जहां तक फील्डिंग की बात है तो इस विभाग में बदलाव की संभावना कम ही है। गौतम ने अभी तक इस पद के लिए किसी नाम का प्रस्ताव नहीं रखा है। हालांकि, उन्होंने अपने विकल्प खुले रखे हैं। शुरुआत में गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस पद के लिए जोंटी रोड्स के नाम पर चर्चा की थी। लेकिन देखना यह है कि जोंटी इस भूमिका के लिए इच्छुक हैं या नहीं। सूत्रों के मुताबिक, एक-दो दिन में इन सभी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। गंभीर 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज से बतौर मुख्य कोच अपना कार्यकाल शुरू करेंगे।
watch On Youtube: https://youtu.be/rQnbN0tKAF8?si=5t_mRpSKhBTPu8j0