GAUTAM GAMBHIR: टीम इंडिया के लिए ‘कोच गौतम’ हुए ‘गंभीर’, दिया अल्टीमेटम!

कोच गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) ने इस सीरीज में पुजारा की टीम में वापसी की मांग की थी लेकिन चयनकर्ताओं ने इससे इनकार कर दिया,,,,

NEW DELHI: मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार के बाद जब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौटे तो गंभीर ने पूरी टीम से कहा कि बहुत हो गया। गंभीर ने खिलाड़ियों के गलत शॉट सेलेक्शन पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जो खिलाड़ी नैसर्गिक खेल खेलने का दिखावा करते हैं, उन्हें हालात के मुताबिक खेलना होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने कहा

“खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने के लिए 6 महीने का समय दिया गया था। लेकिन अब दिया हुआ खत्म हो गया है।’ अब से जो भी खिलाड़ी टीम के लिए मेरी योजना के मुताबिक नहीं खेलेगा, उसे धन्यवाद कहा जाएगा।”

GAUTAM GAMBHIR ने पुजारा की मांग की थी

तो वहीं कोच गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) ने इस सीरीज में पुजारा की टीम में वापसी की मांग की थी। गंभीर चाहते थे कि पुजारा टेस्ट टीम में वापसी करें, लेकिन चयनकर्ताओं ने इससे इनकार कर दिया। 36 साल के पुजारा ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरों पर अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 2018 दौरे पर सात पारियों में सर्वाधिक 521 रन बनाए थे। उन्होंने 2021 दौरे पर 271 रन भी बनाए। पुजारा को गाबा टेस्ट में उनकी अहम भूमिका के लिए याद किया जाता है, जहां उन्होंने 211 गेंदें खेलकर भारत को जीत दिलाई थी।

यह भी पढ़ें- ICC TEST RANKING 2025: रैकिंग में कायम है भारतीयों का जलवा!

गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) की सलाह नहीं मानी

मेलबर्न टेस्ट में ऋषभ पंत और विराट कोहली भी गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलते नजर आए। जब कप्तान रोहित शर्मा ने पंत के शॉट पर सलाह दी तो सुनील गावस्कर ने उनके शॉट को बेवकूफी भरा बताया। वहीं, कोहली पूरी सीरीज में कई बार ऑफ साइड से बाहर जाती गेंद पर आउट हुए। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह मुश्किल

इस हार के बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह और भी मुश्किल हो गई है। टीम 52.78% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 61.46% के साथ दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीकी टीम 66.67% अंकों के साथ फाइनल में पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *