Gaurav Rajput became IG of Rewa Range: रीवा रेंज में आने ववाले मऊगंज जिले में हुई हिंसक घटना में एएसआई की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन में बड़े बदलाव किया गए हैं। दो दिन पहले ही मऊगंज के एसपी को हटाया गया था और अब डीआईजी, रीवा रेंज साकेत प्रकाश पांडे को भी हटा दिया गया है। उन्हें डीआईजी, पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर राजेश सिंह को रीवा रेंज का डीआईजी बनाया गया है।
बतादें कि राजेश सिंह के पास अभी डीआईजी, सेनानी 25वीं वाहिनी, विसबल भोपाल की जिम्मेदारी है। वहीं लम्बे समय से खाली पड़ी आईजी की कुर्सी पर गौरव राजपूत को पदस्थ किया गया है। बतादें कि गौरव राजपूत के पास अभी ओएसडी, गृह विभाग की जिम्मेदारी थी। बतादें कि मध्यप्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं। गृह विभाग ने रविवार रात को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।