Gauhar khan second baby: गौहर खान दूसरी बार बनी मां,पति ने शेयर की खुशखबरी की खबर

Gauhar khan second baby: जीवन के कुछ पल बहुत ही ज्यादा खुशियों से भरे होते हैं। यह ऐसे पल होते हैं जो आपके जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। ऐसे ही पलों का सामना गौहर खान कर रही है। 1 सितंबर का दिन गौहर खान के जीवन में खुशियों की लहर लेकर आया। इस दिन गौहर खान दूसरी बार मां बनी। उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया है।

इस खुशखबरी को दुनिया के साथ उनके पति ज़ैद दरबार ने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया उन्होंने पोस्ट करते हुए ईश्वर का शुक्रिया अदा किया और बताया कि उनका पहला बेटा ज़ेहान अपने किंगडम में अपने छोटे भाई का स्वागत करते हुए बहुत खुश हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि घरवाले बहुत खुश हैं और वह इन खुशियों में सभी लोगों को अपने साथ शामिल कर रहे हैं।

इससे पहले 10 अप्रैल 2025 को गौहर खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही यह बात शेयर की थी कि वह प्रेग्नेंट है।उस समय उन्होंने कहा था कि हर बार मां बनना एक अलग तरह का अनुभव होता है। उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले अपने अनुभवों को भी साझा किया और अपने शुभचिंतकों से उनके लिए दुआ करने के लिए कहा।

दूसरी बार मां बनने के अनुभव पर क्या बोलीं गौहर खान

गौहर खान पहली बार मां 10 मई 2023 को बनी थी। उस समय उन्होंने यह घोषणा खुद सोशल मीडिया पर दी थी। लेकिन दूसरी बार मां बनने के अनुभव बहुत अलग रहे हैं इस बारे में गौहर खान ने खुद भी बताया है। गौहर खान ने कहा इस बार सारी चीजें मेरी देखी हुई थी, मुझे बहुत सारे अनुभवों की जानकारी थी।इसके बाद भी यह पूरी तरह से एक नई जर्नी जैसी लगी। जहां पहले बच्चे के दौरान गौहर खान अपने अनुभव साझा नहीं कर पाई थी और बहुत ही ज्यादा नर्वसनेस में रही थी।
इस बार उन्होंने कई सारी चीजों को डॉक्यूमेंट किया।

गौहर खान ने कहा की वे जल्द करेंगी काम पर वापसी

उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी की खबर भी सोशल मीडिया पर दी और अगस्त में हुए बेबी शावर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की।बेबी शावर की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं। इसके साथ ही गौहर खान समय-समय पर प्रेगनेंसी के दौरान आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी लोगों को जागरूक करती रहीं। गौहर खान ने इसके साथ ही अपने पहले फेल्ड अबॉर्शन के बारे में भी बात की और उन्हें बताया कि हील होने में उन्हें काफी लंबा समय लगा।


जब पूछा गया कि क्या अब वह पूरी तरह से हाउसवाइफ बन जाएंगी या फिर काम जारी रखेंगी?इस सवाल का जवाब देते हुए गौहर खान ने कहा कि उन्हें अपने काम से बेहद प्यार है और वह पहले भी एक वर्किंग वुमन रह चुकी हैं और आगे भी वह ऐसा ही करेंगी।

इसे भी पढ़ें: Tanya Mittal Bigg Boss 19: Big Boss 19 के घर में एक बार फिर कटा बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *