Site icon SHABD SANCHI

GATE Response Sheet 2024 Out: पूरी डिटेल्स पढ़े

GATE Response Sheet 2024: गेट की परीक्षा देने वाले अभ्यथियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर ने ‘ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग’ परीक्षा 2024 की रिस्पॉन्स शीट (GATE 2024 Response Sheet) जारी कर दिया है. जिसके लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in या goaps.iisc.ac.in पर जाकर रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी।

बता दें कि Gate 2024 की परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10, और 11 फरवरी, 2024 देश के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. ये परीक्षाएं हर निर्धारित तारीख को दो शिफ्टों में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक हुई थी. ऐसे में रिजल्ट कब जारी होगा, रिस्पांस शीट कैसे डाउनलोड होगी और रिस्पांस शीट व आंसर शीट में क्या फर्क है इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं.

कब जारी होगा Gate 2024 के रिजल्ट?

GATE 2024 Result Date: अभ्यर्थियों को बता दें कि GATE 2024 के रिजल्ट 16 मार्च, 2024 को घोषित किए जाएंगे। जिसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in या goaps.iisc.ac.in पर देख सकते हैं. वहीं, स्कोरकार्ड 23 मार्च, 2024 को जारी किया जाएगा। साथ ही परीक्षा की आंसर की 21 फरवरी को जारी की जाएगी। किसी भी तरह की समस्या के लिए अभ्यर्थी 22 से 25 फरवरी, 2024 के बीच अपनी प्रॉब्लम उठा सकते हैं.

How to Download GATE 2024 Response Sheet: कैसे डाउनलोड करें आंसर-शीट?

रिस्पांस शीट व आंसर शीट में क्या फर्क है?

रिस्पॉन्स शीट को ऑनलाइन परीक्षा का ओवरऑल डाटा कहते हैं. जिसकी मदद से परीक्षार्थियों को ये पता चल जाता है कि उन्होंने ऑनलाइन एग्जाम में कितने क्वेश्चन सॉल्व किए।

Exit mobile version