Site icon SHABD SANCHI

Garden Cress Seeds Benefits: वजन, त्वचा और बाल; सबका हल एक ही बीज

Garden Cress Seeds Benefits Image

Garden Cress Seeds: वजन, त्वचा और बालों के लिए सुपरफूड

Garden Cress Seeds Benefits: हम सभी के जीवन में अपने स्वास्थ्य को संभालना एक सबसे बड़ी चुनौती है। जी हां हम सभी ऐसे आसान उपायों की तलाश में रहते हैं जो कम खर्च, कम मेहनत और कम झंझट के साथ डाइट में आसानी से शामिल किया जा सकें। और जिनका लाभ भी लंबे समय तक बना रहे। ऐसी ही एक छोटी सी वस्तु है Garden Cress Seeds, जिसे लोग हलीम बीज के भी नाम से जानते हैं। देखने में यह बेहद ही छोटे और साधारण से बीज होते हैं परंतु यह अब सुपर फूड में शामिल हो चुके हैं।

Garden Cress Seeds Benefits

हलीम बीज: सुपरफूड जो इम्युनिटी से लेकर ब्यूटी बढाये

जी हां गार्डन क्रेस सीड्स में सब्जा,चिया, अलसी पंपकिन, सूरजमुखी इन सभी बीजों से ज्यादा शक्ति होती है। यह ना केवल आपके शरीर में जरूरी विटामिन और मिनरल्स की कमी पूरी करते हैं बल्कि एक खून की कमी भी दूर करते हैं, आपके पाचन को सुधारते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाते हैं। सबसे खास बात यह कि यह हड्डियों को भी मजबूत बनाते हैं। और तो और त्वचा और बालों पर भी इनका इतना अच्छा असर होता है कि ब्यूटी एक्सपर्ट भी इस डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं।

Garden Cress Seeds के सेवन से क्या लाभ होते हैं

और पढ़ें: सर्दियों में डार्क चॉकलेट देगा गर्माहट और मानसिक ऊर्जा

गार्डन क्रेस सीड्स/ हलीम बीज का सेवन कैसे करे

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version