Site icon SHABD SANCHI

मैहर-बरही मार्ग पर कचरा लदा ट्रक पलटा, चार घायल

Garbage laden truck overturns on Maihar-Barhi road

Garbage laden truck overturns on Maihar-Barhi road

Garbage laden truck overturns on Maihar-Barhi road: मैहर-बरही मार्ग पर शनिवार सुबह सडेरा पिपरहाट बस स्टैंड के पास एक कचरा लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे में चालक सूरज मौर्य, खलासी छोटू समेत चार लोग घायल हो गए। ट्रक उत्तर प्रदेश के खागा से कैमोर सीमेंट प्लांट के लिए कचरा और पॉलीथिन ले जा रहा था। चालक ने बताया कि बारिश के कारण सड़क किनारे कीचड़ होने से ट्रक अनियंत्रित हो गया। हादसे में दो अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं। बदेरा थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से मैहर सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version