Site icon SHABD SANCHI

MP: अब प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की होगी ऑनलाइन भर्ती

aanganwadi news

aanganwadi news

MP Anganwadi Vacancy: मध्यप्रदेश में इस समय 84 हजार 659 आंगनवाड़ी केंद्र और 12 हजार 670 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं. एमपी में संचालित मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों का पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में उन्नयन किए जाने का निर्णय मंत्रि-परिषद ने लिया है.

मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने मंत्रालय में कैबिनेट बैठक के पहले, महिला एवं बाल विकास विभाग के नए पोर्टल (chayan. mponline. gov.in) को लॉन्च किया है. महिला एवं बाल विकास विभाग के नए पोर्टल के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर कुल 17,871 पदों पर भर्ती की कार्यवाही शुरू की जा रही है. इन पदों में 1 हजार 834 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद हैं जबकि 16 हजार 37 पद आंगनवाड़ी सहायिका के हैं. सीएम मोहन यादव ने इस पोर्टल को लॉन्च करते समय विभागीय अधिकारियों को शुभकामनाएं भी दी.

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1859238521032048661

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ऑनलाइन भर्ती के लिए विकसित व्यवस्था की जानकारी भी प्राप्त की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि निश्चित ही यह पारदर्शी प्रक्रिया त्वरित और सुगमता पूर्वक नियुक्ति की कार्यवाही में मददगार होगी। इसके साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों की संख्या निम्न हो जाएगी। नई व्यवस्था में आवेदक एमपी ऑनलाइन कियोस्क या स्वयं के मोबाइल से एप्लिकेशन डाउनलोड कर सभी दस्तावेजों को आवेदन के साथ अपलोड कर सकेंगे।

कहां की जाएगी नियुक्ति?

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के निवास वाले 20 जिलों में 549 नए आंगनवाड़ी केंद्र मंजूर किए हैं. वर्तमान के 5201 पदों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति की जानी है. इसके अलावा अन्य नव सृजित 12 हजार 670 पद मिलाकर कुल 17 हजार 871 की पूर्ति की जाएगी। इस तरह बड़ी संख्या में बहनों को ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से रोजगार प्राप्त होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 13 हजार एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 6500 मासिक मानदेय प्राप्त होगा।

Exit mobile version