Site icon SHABD SANCHI

घर-घर विराजेगे गणपति बप्पा, जाने शुभ-मुर्हूत

गणेश उत्सव। भगवान गणेश प्रतिमा स्थापना 27 अगस्त हो रही है। इस वर्ष दुर्लभ शुभ और शुक्ल योग के साथ कई मंगलवारी योग भी विराजित होंगे। ज्योतिष विद्रों के अनुसार सुबह 11 बजकर 6 मिनट से 2.40 मिनट का समय ज्यादा लाभकारी रहेगा। उस हिसाब से 2 घंटे 36 मिनट का समय गणेश स्थापना के लिए मंगलकारी बताया जा रहा है।

10 दिन रहेगे गणपति बप्पा

10 दिवसीय श्री गणेशोत्सव को लेकर भक्तों उत्साह और उमंग का माहौल है। इसके लिए शहरों में भव्य पंडाल लगाए गए है तो घर में बप्पा को लाने की तैयारियां की गई हैं। श्रीगणेश मंडलों द्वारा विध्नहर्ता को विराजित करने के लिए पर्वायवरण संरक्षण की थीम मंडपों का निर्माण किया जा रहा है। बाजारों में श्रीगणेशोत्सव की रौनक है।

सर्वार्थ सिद्धि योग

इस बार गणेश चतुर्थी पर दुर्लभ शुभ और शुक्ल योग समेत कई मंगलकारी संयोग बन रहे हैं। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग और भद्रावास योग का निर्माण हो रहा है। इन योग में भगवान गणेश जी की पूजा करने से साधक को मनचाहा वरदान मिलता है।

Exit mobile version