Ganjapan Kaise Dur Kare: आजकल की इस भागती दौड़ती जिंदगी और बदलते हुए लाइफस्टाइल के बीच में हम अपनी खुद की केयर करना भूल चुके हैं। ऐसे में इस सारी लापरवाही का खामियाजा हमारे शरीर को भुगतना पड़ता है। जिसमें सबसे पहले साइड इफेक्ट बालो पर दिखाई देते हैं। समय पर ध्यान न देने की वजह से कम उम्र में ही बाल सफेद होना ,बाल झड़ना, गंजेपन जैसी समस्याएं आने लगती है । हालांकि इन सारी परेशानियों पर यदि समय रहते ही ध्यान दे दिया गया तो आप इन सारी परेशानियों से निजात भी पा सकते हैं।

बैलेंस डाइट पोषण युक्त आहार और भरपूर केयर से आप इन सारे एजिंग इफेक्ट को रिवर्स कर सकते हैं । वहीं गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ विशेष तेल अपने बालों पर अप्लाई कर सकते हैं जिससे आप के स्कैल्प में एक बार फिर से बाल उगना शुरू हो जाते हैं साथ ही साथ बालों की क्वालिटी भी पहले से बेहतर होती है।
चमत्कारी तेल जो गंजेपन को समस्या को करता है दूर
हम जिस विशेष तेल की बात कर रहे हैं वह है धतूरे का तेल । जी हां, धतूरे का तेल आपके बाल की झड़ने और टूटने की समस्या को दूर कर सकता है वही यह तेल गंजेपन में भी वरदान साबित होता है।
ये भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं ले रहे Vitamin-D का ओवरडोज?
धतूरे के तेल की विशेषता
- धतूरे के तेल में एंटीऑक्सीडेंट फ्लेवोनॉयड्स और विटामिन सी जैसे विशेष तत्व पाए जाते हैं। यह तत्व आपके बालों के लिए वरदान साबित होते हैं।
- ये स्कैल्प से सारे विषैले टॉक्सिक दूर करते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं।
- धतूरे के तेल में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण भी होते हैं, जो आपकी स्कैल्प की इन्फेक्शन को दूर करते हैं और स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं।
- धतूरे का तेल लगाने से आपके बालों का झड़ना कम होता है और जड़ों को मजबूती मिलती है जिससे गंजेपन की समस्या दूर होती है।
ये भी पढ़ें: बच्चों को HMPV वायरस से बचने के लिए अपनाएं यह 6 हेल्दी उपाय
धतूरे का तेल किस प्रकार लगाएं?
गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए आपको सप्ताह में दो बार धतूरे के तेल को गुनगुना कर बालों में लगाना होगा। इसे रात भर लगाकर छोड़ देना होगा और अगली सुबह बालों को अच्छी तरह से धोना होगा। इस तरह आप अपने स्कैल्प को रिपेयर करते हैं और बालों तक पोषण पहुंचाते हैं जिससे बाल मजबूत और घने होने लगते हैं और गंजेपन की समस्या दूर हो जाती है।