Gangsters created a riot at midnight in Mauganj: मऊगंज थाना क्षेत्र के पैपखार गांव निवासी के घर में पहुंचकर सरहगों ने जमकर तांडव मचाया। काफी समय तक दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया जब घर वालों ने दरवाजा नहीं खोला तो घर के सामने खड़ी बोलेरो वाहन में तोड़फोड़ कर दिए।
यह पूरी घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। पैपखार गांव निवासी उमेश पांडे और गांव के कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। रात में पहले उमेश पांडे को फोन लगाकर गाली गलौच किया गया। इसके बाद जब परिजन सो गए तो नीलेश कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा और राहुल कुशवाहा सहित आधा दर्जन लोग उमेश पांडे के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, जब दरवाजा नहीं खुला तो घर के सामने खड़ी बोलेरो वाहन में तोड़फोड़ कर दिए। जिसके बाद रात में ही पीड़ित ने पुलिस के डायल 100 वाहन को सूचना दिया दी। पीड़ित ने सोमवार की सुबह 9 बजे पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।