Gangajal Ko Kaha Rakhna Chahiye: गंगाजल रखने में ना करें वास्तु दोष से जुड़ी यह गलतियां

Gangajal Ko Kaha Rakhna Chahiye

Gangajal Ko Kaha Rakhna Chahiye: गंगाजल हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है। गंगाजल घर में रखना वास्तु शास्त्र के अनुसार भी बहुत ही पावन और सकारात्मक प्रक्रिया है। परंतु क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र में गंगाजल के रखरखाव और उपयोग से जुड़े कुछ विशेष नियम बताए गए हैं। यदि इन नियमों का पालन ढंग से ना किया गया तो गंगाजल की दिव्यता कम होने लगती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है।

Gangajal Ko Kaha Rakhna Chahiye
Gangajal Ko Kaha Rakhna Chahiye

गंगाजल को घर पर रखने के विशेष नियम (gangajal ko ghar par rakhne ke niyam)

जैसा कि हम सब जानते हैं गंगाजल को पाप विनाशिनी कहा जाता है। गंगाजल घर में रखने भर से ही घर के विभिन्न दुख दर्द दूर हो जाते हैं। परंतु गंगाजल को रखने के कुछ विशेष नियम भी होते हैं। आमतौर पर हिंदू परिवारों में गंगाजल को घर में रखा जाता है और विशेष मौकों पर इसका छिड़काव किया जाता है। हालांकि ऐसा करने से घर में सकारात्मक शक्ति जरूर आती है परंतु यदि सही तरीके से गंगाजल को नहीं स्टोर किया गया या गंगाजल का छिड़काव सही तरीके से नहीं किया गया तो आपके घर में वास्तु दोष भी उत्पन्न होते हैं।

गंगाजल को घर में रखने के कुछ विशेष नियम (how to keep gangajal at home)

बाथरूम या शौचालय के पास न रखें: गंगाजल गंगाजल को कभी भी बाथरुम शौचालय के पास नहीं रखना चाहिए। बाथरूम के पास यदि आप गंगाजल की बोतल रखते हैं तो ऐसे में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है इससे गंगाजल की ऊर्जा भी कम होने लगती है। हमेशा कोशिश करें कि गंगाजल को घर के पूजा स्थल या उत्तर-पूर्व कोने में ही रखें।

खुले बर्तन में ना रखें गंगाजल: गंगाजल को कभी भी बिना ढक्कन वाले कंटेनर या खुले बर्तन में ना रखें। हमेशा गंगाजल को कांच या मिट्टी की बोतल में भरकर रखें। कोशिश करें कि इसका ढक्कन एकदम टाइट हो क्योंकि ऐसा न करने से गंगाजल की अलौकिक ऊर्जा खो जाती है।

और पढ़ें: इन घरों में नहीं रखनी चाहिए तुलसी, हो जाता है अपशगुन

रसोई में ना रखें गंगाजल: गंगाजल को कभी भी रसोई या भोजन की मेज के पास न रखें, ऐसा करने से अन्नपूर्णा देवी नाराज हो जाती है। रसोई को अग्नि देवता की जगह माना जाता है ऐसे में यहां गंगाजल रखने से गंगाजल की सकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है।

गंगाजल के प्रयोग करते समय चप्पल पहनना: यदि आप गंगाजल छिड़क रहे हैं या गंगाजल का उपयोग कर रहे हैं तो हमेशा चप्पल जूते उतार कर ही इनका उपयोग करें। गंगाजल का उपयोग करते समय यदि आप अशुद्ध वातावरण बनाए रखते हैं, चप्पल जूते पहनकर गंगाजल का छिड़काव करते हैं तो गंगाजल की ऊर्जा का प्रवाह बाधित होता है।

अन्य जरूरी सुझाव

गंगाजल के उपयोग के लिए अन्य सुझाव इस प्रकार से हैं-

  • गंगाजल का छिड़काव करने के लिए गंगाजल में उंगलियां सीधा पानी में ना डालें,हमेशा फूल या पत्ती का इस्तेमाल करें।
  • बार-बार गंगाजल का उपयोग न करें।
  • गंगाजल को कांच की बोतल में भरकर घर के उत्तर पूर्व कोने में रखें।
  • गंगाजल छिड़कने के बाद अपने हाथ पानी से न धोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *