यूपी के एक लाख घरों में पहुचा गंगा का पानी, खतरे से ऊपर पहुचा जलस्तर

उत्तर प्रदेश। देश भर में बारिश एवं बाढ़ के हालात बने हुए है। नदी क्षेत्र में सबसे ज्यादा समस्या आ रही है, क्योकि नदियों का जलस्तर बढ़ने से पानी रहवासी क्षेत्रों में भर गया है। उत्तर-प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में बारिश और बाढ़ परेशानी बनकर सामने आ रही है। तेज बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। इनमें प्रयागराज, काशी जिले शामिल हैं।

एक लाख घरों में भरा गंगा का पानी

वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का पानी एक लाख से अधिक घरों में भर गया है। रविवार सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेटीमीटर ऊपर बह रहा है, खतरे का निशान 71.4 मीटर है। आज राज्य के 71 जिलों में बारिश का अलर्ट है। 7 जिलों में बहुत तेज बारिश हो सकती है। गंगा मैया का पानी रहवासी क्षेत्र में पहुच जाने से लोगो के लिए मुसीबत बन रहा है, तो वही कुछ लोग गंगा का पानी उनके घर के दरवाजे तक पहुचने के बाद पूजा-अर्चना करते हुए भी वायरल हो रहे है। एक पुलिस अधिकारी का वीडियों सामने आया है। घर के दहलीज तक पहुचा गंगा के पानी में फूल आदि डालकर वह प्रणाम करता हुआ नजर आ रहा है।

जाने किन राज्यों में बारिश का है अलर्ट

मौसम विभाग से जो जानकारी आ रही है उसके तहत बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। असम-मेघालय में भारी बारिश का रेड अलर्ट रहने की संभावना बनी हुई है। मध्य प्रदेश में 4-6 अगस्त के दौरान भारी बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के लिए यलो अलर्ट रहेगा। दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की तीव्रता में कमी देखी जा सकती है, लेकिन तमिलनाडु, केरल, और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *