Site icon SHABD SANCHI

रीवा में मंदबुद्धि किशोरी से गैंगरे#प, परिजनों ने की गर्भपात की मांग

Sanjay Gandhi Hospital Rewa

Sanjay Gandhi Hospital Rewa

Gang rape with mentally retarded girl in Rewa: रीवा के जवा थाना क्षेत्र में मंदबुद्धि किशोरी से दो युवकों, राहुल और दीपक चर्मकार, ने गैंगरेप किया। छह माह पहले हुई घटना का खुलासा पीड़िता के गर्भवती होने पर हुआ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की। किशोरी की मानसिक स्थिति कमजोर होने के कारण आरोपियों ने सुनसान जगह पर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता को गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, परिजनों ने उसकी मंदबुद्धि स्थिति और बच्चे की देखभाल में असमर्थता का हवाला देकर गर्भपात की मांग की है। त्योंथर एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है और कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version