Site icon SHABD SANCHI

रीवा में महिला श्रमिक के साथ सामूहिक रूप से गलत काम, मजदूरी कराने के बहाने बुलाकर ले गए

Gang rape of female labour in Rewa

Gang rape of female labour in Rewa

Gang rape of female laborer in Rewa: रीवा में महिला श्रमिक के साथ सामूहिक रूप से गलत काम करने का मामला सामने आया है। महिला को आरोपी मजदूरी कराने के बहाने बुलाकर ले गए, जहां खंडहर में उसके साथ बारी-बारी से गलत काम किया। पीड़िता द्वारा थाने में की गई शिकायत के मुताबिक दो आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। महिला श्रमिक के साथ यह घटना शनिवार को शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। जहां पाड़ेन टोला स्थित खंडहर मकान में महिला मजदूर के साथ दो युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गोविंदगढ़ की रहने वाली पीड़िता महिला श्रमिक पति के साथ पांडन टोला में ही रहकर मजदूरी का काम करती है। रोज की तरह काम की तलाश में महिला शनिवार को शहर के छोटी दरगाह के समीप लगने वाली मजदूर मंडी में काम मिलने के इंतजार में खड़ी थी, तभी वहां पहुंचे दो युवकों ने मजदूरी कराने की बात कहकर महिला श्रमिक को अपने साथ ले गए। यहां आरोपियों ने एक खंडहर मकान के भीतर महिला के साथ जबरन वारदात को अंजाम दिया। वहीं घटना के बाद आरोपियों के चंगुल से छूटी महिला ने पति को आप बीती सुनाई। जिसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

Exit mobile version