एमपी में नागा साधू के वेश में लूट करने वाला गिरोह एक्टिव, 7 लोग लगे पुलिस के हाथ

उज्जैन। अगर आप हाइवें पर जा रहे है और कोई साधू वेश बनाकर आप से कोई बात कर रहा है, तो जरूरी नही है कि वह साधू ही होगा। ऐसे ही एक गिरोह को उज्जैन की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूट की आरोप में पकड़े गए 7 आरोपी नागा साधू का वेश धारण करके हाईवें में लूट की घटना को अंजाम दे रहे थें। पुलिस को लूट के वारदात की जानकारी लगी तो वह तत्काल एक्शन में आ गई। जिसका परिणाम रहा कि यह लूट गिरोह पुलिस के हाथ लग गया।

यह थी घटना

बदमाशों ने नागा साधु का वेश बनाकर शाजापुर में लाल घाटी, घट्टिया थाना क्षेत्र में जैथल व भैरवगढ़ क्षेत्र में गरोठ हाईवे पर तीन वारदातों को अंजाम दिया है। नरवर पुलिस ने आरोपितों को पालखंदा में घेराबंदी कर रोक लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूट के रुपये और सोने की अंगूठियां बरामद की है।

यह था मामला

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंसूर पुत्र बहादुर अली पटेल निवासी ग्राम कालियादेह भैरवगढ़ ने डायल 112 पर सूचना दिया था कि 7 अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया। वे साधु के वेश में है उनके साथ मारपीट कर लूट की घटना घटित किए है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी हीना व दो बच्चों के साथ अपनी कार से कालियादेह के रास्ते से इंदौर जा रहे थें। पंवासा ओवरब्रिज पार कर नीमनवासा मोड़ पर पहुंचने पर अचानक 4 लोग साधु के वेश में थे और वे हाईवे पर कार के सामने आ गए।

भस्म कर देने की दिए धमकी

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि साधु के वेश में लुटेरों ने उन्हे धमकी दिए कि जो कुछ भी लिए हो तो दे दो नही तो भस्म कर देंगे। आरोपियों ने उनसे 50 हजार रूपए और उनकी पत्नी के सोने की 2 अंगूठी लूट लिए। वे कार में बैठ कर धमकी दिए कि किसी को कुछ बताया तो वे जान से मार देगे। सूचना मिलते ही नागझिरी और पंवासा की पुलिस टीमों ने घेराबंदी करके लूट करने वाले साधू के वेशधारी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिए। पकड़े गए ज्यादातर आरोपी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही दिल्ली पुलिस से भी संपर्क कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *