Site icon SHABD SANCHI

पुलिस के हत्थे चढ़ी राशन चोरों की गैंग, रीवा-सतना में तीन दर्जन से अधिक वारदातों को दे चुके अंजाम

Gang of PDS thieves caught by police

Gang of PDS thieves caught by police

Gang of PDS thieves caught by police: शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सतना पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा है। जबकि गिरोह के 4 सदस्य अभी फरार हैं। इस गैंग ने अब तक सतना और रीवा जिले में तीन दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है।

इसे भी पढ़ें : सिक्किम में लैंडस्लाइड: 6 की मौत कई लोग लापता, पर्यटन स्थलों पर 2 हजार से ज्यादा लोग फंसे

जानकारी के मुताबिक सतना की कोटर थाना पुलिस ने शासकीय उचित मूल्य (पीडीएस) की दुकानों से सरकारी अनाज चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गरीबों के हक में डंका डालने वाले इन आरोपियों में अमर पटेल उर्फ गुरु पिता रामराज पटेल (22) निवासी ढेकहा रीवा, अंकित साहू पिता राजरुप साहू (19) निवासी धरी मोहरवा थाना चोरहटा रीवा, आशीष सोधिया उर्फ अरुण पिता राजेन्द्र सोधिया उम्र (19) निवासी अमोखर
जिला मउगंज हालमुकाम ढेकहा, अनुराग उर्फ सोमू शुक्ला पिता अशोक शुक्ला (24) निवासी बरवाह थाना चोरहटा रीवा, अनूप उर्फ फूल शुक्ला पिता अशोक शुक्ला (32) निवासी बरवाह थाना चोरहटा रीवा व रमेश द्विवेदी पिता भगवानदीन द्विवेदी (50) निवासी लालापुर थाना नयागांव चित्रकूट हालमुकाम बोदाबाग रीवा शामिल हैं।

इनके अलावा गिरोह के चार सदस्य शिवम पटेल, अमलेश उर्फ बब्बू पटेल, संतोष पटेल और राजेश पटेल अभी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक समिति प्रबन्धक बलिकरण गौतम पिता श्रीधर गौतम निवासी खम्हरिया थाना कोटर ने ग्राम खम्हरिया के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से 40 कुंतल चावल और ग्राम गोरइया से 80 बोरी चावल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं मोहम्मद रसीद खान पिता मोहम्मद गुलजार निवासी ग्राम गोरइया थाना कोटर की दुकान से 80 बोरी चावल चोरी हो गया था।

जिसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने बताया कि अमर पटेल, आशीष सोधिया उर्फ अरुण, अंकित साहू, अनुराग उर्फ सोमू शुक्ला, अनूप उर्फ फूल शुक्ला एवं रमेश द्विवेदी को पकड़ कर उनसे पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने बताया कि राशन चोरी का सबसे बड़ा सरगना संतोष पटेल निवासी ढेकहा रीवा है। उसके पास 4 पिकअप तथा उसके साथी अनूप शुक्ला व अनुराग शुक्ला के पास 1-1 पिकअप वाहन है। बताया गया कि सरगना संतोष पटेल साल 2014 से लगातार रीवा और सतना जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version