Site icon SHABD SANCHI

रीवा में पकड़ाया नशा तस्करों का गिरोह, नशीले कफ सिरप की 1300 शीशी के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Gang of drug smugglers caught in Rewa

Gang of drug smugglers caught in Rewa

Gang of drug smugglers caught in Rewa: रीवा पुलिस को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के त्यौंथर अनुभाग की टीम ने यूपी सीमा से सटे चाकघाट में तस्करों की एक बड़ी गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से बोलेरो वाहन में लोड नशीले कफ सिरप की 1300 शीशी के साथ चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक तस्करों द्वारा यह खेप यूपी के बनारस से रीवा लाई जा रही थी। जिसे अलग-अलग जगहों पर खपाने की तैयारी थी।

फिलहाल पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध चाकघाट थाने में अपराध दर्ज कर कारवाई की है। इस गिरोह का खुलासा त्यौंथर एसडीओपी उदित मिश्रा ने किया। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चाघाट के पुराने टोल प्लाजा के समीप घेराबंदी कर एक बोलेरो वाहन को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान वाहन में चार युवक सवार मिले, वाहन में लोड 1300 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त की गई। एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशे के खेप यूपी से लाकर रीवा में अलग-अलग जगहों पर खपाने का काम करते थे। फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस का अपराध दर्ज कर उनसे नशे के कारोबार में शामिल अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version