Site iconSite icon SHABD SANCHI

मैहर पुलिस ने हाईवे पर चोरी करने वाली गैंग के सरगना को पकड़ा, ट्रकों से चुराते थे डीजल

Gang leader arrested for highway theft: मैहर पुलिस ने नेशनल हाईवे-30 पर बेला-कटनी के बीच वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ा है। गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने एक बोलेरो वाहन भी जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक, जिले की अमदरा थाना पुलिस ने बेला-कटनी नेशनल हाईवे-30 पर वाहनों से डीजल चोरी करने वाली गैंग के सरगना को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी का नाम इंद्रकुमार वर्मन (26) है। जो कटनी जिले के पान उमरिया थाना अंतर्गत ग्राम टोला का रहने वाला है। अमदरा थाना पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो और चार बड़े गैलन बरामद किए गए हैं जिनमें वह चोरी का डीजल भरता था। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी अपने साथियों के साथ भारी वाहनों से डीजल की चोरी कर सस्ते दामों में बेच दिया करते थे। पुलिस अब साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस मुताबिक पिछले कुछ दिनों से बेला-कटनी हाईवे पर मैहर-अमरपाटन और अमदरा थाना क्षेत्र में भारी वाहनों से डीजल चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में एसपी सुधीर अग्रवाल के संज्ञान में मामला आने के बाद पेट्रोलिंग बढ़ाई गई थी। जिसके बाद चोरी की वारदातें तो रुकी थीं लेकिन चोर हाथ नहीं लगे थे।

बताया जा रहा है कि हाईवे पर डीजल चोरी करने वाले ये आरोपी एक पाइप अपने साथ रखते थे। साथ ही किराए की गाड़ी ले रखी थी जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा कर रात भर हाईवे पर घूमते थे और जिस ट्रक का ड्राइवर सोया हुआ मिलता उसका डीजल पाइप के जरिए सुरक कर चोरी कर लेते थे। इन आरोपियों ने तीन महीने में लगभग 5 हजार लीटर डीजल चोरी किया है।

Exit mobile version