Rewa: अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से गणपति विसर्जन, प्रशासन ने की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

rewa news hindi

Rewa News: जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की थी कि वे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित स्थलों पर ही करें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नदी के तेज बहाव में किसी भी दुर्घटना को रोकने हेतु विसर्जन घाटों पर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

Rewa News in Hindi: रीवा के करहिया और छतुरिया घाटों पर अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की थी कि वे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित स्थलों पर ही करें।

प्रभारी कलेक्टर सौरभ सोनवड़े ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नदी के तेज बहाव में किसी भी दुर्घटना को रोकने हेतु विसर्जन घाटों पर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। प्रशासन ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए कृत्रिम कुंड बनाए हैं, जहां सुरक्षित विसर्जन किया जा रहा है।

श्रद्धालु गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को धूमधाम से विसर्जन स्थल तक ले जा रहे हैं। वहां फूल, दुर्वा, अक्षत, रोली-कुमकुम अर्पित कर “गणपति बप्पा मोरया, अगले वर्ष जल्दी आना” के नारों के साथ प्रतिमाओं को शुद्ध बहते जल और कृत्रिम जलकुंड में विसर्जित किया जा रहा है। धर्मगुरुओं ने स्वच्छ स्थानों पर ही विसर्जन करने और पूर्ण श्रद्धा के साथ गणपति बप्पा की विदाई करने की अपील की है।

पंडित ज्योतिषियों ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी और गणपति विसर्जन के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष यह तिथि 6 सितंबर 2025 को है। दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन गणपति विसर्जन के साथ होता है। भक्त जयकारों के साथ घरों और पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं को विसर्जित करते हैं। इस दिन भक्त 14 गांठों वाला ‘अनंत सूत्र’ दाहिने हाथ में धारण करते हैं। रवि योग सुबह 6:02 बजे से रात 10:55 बजे तक और सुकर्मा योग दोपहर 11:52 बजे के बाद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *