Site icon SHABD SANCHI

हिन्दू धर्म परिषद रीवा : दिवसीय गणेश महोत्सव-01 सितम्बर से,लोकनृत्य-लोकगायक कलाकारों को मिलेगा विशाल मंच,तैयारिया प्रारंभ

रीवा – हिन्दू धर्म परिषद का पॉच दिवसीय गणेश महोत्सव 01 सितम्बर से प्रारंभ होगा। यह आयोजन स्थानीय पद्मधर पार्क में संचालित किया जाएगा। हिन्दुधर्म परिषद परिवार के संयोजक सुमित मंजवानी ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया की इस आयोजन में समूचे विंध्य क्षेत्र के लोकनृत्य कलाकारों एवं लोक गायको को विशाल मंच प्रदान किया जाएगा जहां वे अनवरत पांच दिनों तक अपनी लोककला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया की यह आयोजन गणेश उत्सव के अंतर्गत आयोजित होगा जिसका उद्देश्य भारतीय धर्म संस्कृति ,लोककला संस्कृति को बढ़ावा देने सहित सामाजिक सौहार्द को बढ़ाना व् स्थवित करना है जिसकी तैयारियां ज़ोरशोर से शुरू कर दी गईं हैं। कार्यक्रम आयोजकों के अनुसार यह आयोजन मध्य – प्रदेश के यशस्वी उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मार्गदर्शन में श्री-गणेशोत्सव को भव्य एवं आकर्षण का केन्द्र बनाने ,नगर का हिन्दू धर्म परिषद परिवार स्थानीय पद्मधर पार्क में आगामी 01 सितम्बर 2025 से पॉच दिवसीय श्री-गणेश महोत्सव को सफल बनाने में जुट गया है -साथ ही यह जानकारी भी दी गई की इस बार यह आयोजन मुम्बई की तर्ज पर कराये जाने का निर्णय लिया गया है,जिसमें विंध्य क्षेत्र के कलाकारों को और उनकी कला का भविष्य में मार्ग प्रशस्त हो सके। इस आयोजन की जानकारी के पश्चात नगर के समस्त कलाकारों में हर्ष व्याप्त है।आयोजन में एकल एवं समूह नृत्य की प्रतियोगिताएं अलग – अलग सम्पन्न होगी एवं विजेताओं को परिषद द्वारा नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान क्र सम्मानित भी किया जायेगा।

Exit mobile version