Ganesh Festival 2025 – अकादमिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन


Rewa Ganesh Festival 2025 – गणेश उत्सव की पावन बेला पर लिटिल बैम्बिनोज स्कूल परिसर में अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस आयोजन का संचालन कृषि महाविद्यालय डे स्कॉलर फैमिली एवं लिटिल बैम्बिनोज स्कूल परिवार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में जहां धार्मिक भक्ति रस का संचार हुआ, वहीं देशभक्ति और साहित्यिक प्रस्तुतियों ने भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ऐसे हुई कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, इसके बाद विद्यार्थियों एवं युवा प्रतिभाओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत कर दिया। उज्जवल दीक्षित ने अपने स्व-रचित गीत से वातावरण को भावपूर्ण बनाया। भीम सिंह ने महाराणा प्रताप की संघर्ष गाथा प्रस्तुत करते हुए वीरता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया, साथ ही कृष्ण भजन ने भक्ति रस का संचार किया। हर्ष बागरी ने तुम उठो सिया भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर किया। प्रवेश धाकड़ और विनय ने क्रमशः रश्मि रति के अंशों का सशक्त पाठ किया, जबकि सियाराम रजक ने शिव तांडव स्तोत्रम् का हिंदी अनुवाद सुनाकर दर्शकों को शिवमय कर दिया। संगीतमय प्रस्तुतियों में हिमांशु शर्मा ने किशोर कुमार का लोकप्रिय गीत आपकी आँखों में कुछ… गाकर कार्यक्रम में रंग भर दिए। वहीं स्वरचित कविता अनुपम मेरा विंध्याचल के माध्यम से डॉ. अखिलेश शुक्ल, विभागाध्यक्ष समाज कार्य विभाग, शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, रीवा ने विंध्य की संस्कृति और गौरवगाथा का बखान किया।

आयोजन की प्रमुख उपस्थितियां
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर मनीष शुक्ला, प्राध्यापक वाणिज्य, शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, रीवा रहे। उन्होंने अपने संबोधन में युवा प्रतिभाओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि उन्हें समाज और संस्कृति से जोड़ने का भी कार्य करते हैं। समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और गणेश उत्सव को सामाजिक-सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *