Site icon SHABD SANCHI

Ganesh Chaturthi: देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम

Ganesh Chaturthi Festival News : गणेश चतुर्थी हिन्दू धर्म का एक प्रमुख पर्व है , जो भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि भगवान गणेश की कृपा से सभी  विघ्न और बाधाओं का नाश होता है और सुख -समृद्धि का आगमन होता है।

यह भी पढ़े : https://shabdsanchi.com/stree-2-box-office-stree-2-continues-to-earn-on-23rd-day/

Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। खासकर महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तर भारत में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा। 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में लोग अपने घर में गणपति बप्पा का स्वागत जोर-शोर से कर रहे हैं। वहीं, राजनीति से उठकर नेता भक्तिमय माहौल में लीन दिख रहे हैं। 

मंदिरों में उमड़ी भीड़

आपको बता दे कि इस त्योहार की रौनक पूरे देशभर में अलग ही देखने को मिल रही। मदुरवोयल इलाके में भगवान गणेश के मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी है।

महाराष्ट्र के सीएम ने की पूजा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने आधिकारिक आवास वर्षा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा अर्चना की

पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘मैं गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं। राज्य सरकार ने महाराष्ट्र की जनता के विकास के लिए कई फैसले लिए हैं। युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं।’

प्रह्लाद जोशी ने ढोल बजाया

आपको बताते चले कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हुबली के रानी चेन्नम्मा मैदान में गणेश पूजा में भाग लिया। यहां उन्होंने ढोल बजाया। उनके साथ भाजपा विधायक महेश तेंगिनकई भी मौजूद रहे।

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘गणेश चतुर्थी उत्सव आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मैंने बप्पा से प्रार्थना की कि हमारे राज्य, हमारे देश पर कोई संकट न आने दें और आने वाली किसी भी परेशानी से हमारी रक्षा करें।’

यह भी देखे : https://youtu.be/K7_0_pQYcv4?si=1JFqsE8NQ5DLhlzO

Exit mobile version