Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर करें भोग संबंधित यह उपाय खुलेंगे सुख समृद्धि के द्वार

Ganesh Chaturthi 2025

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी भारत का एक ऐसा पर्व है जिसे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी का पर केवल गणपति का जन्मोत्सव ( ganesh janmotsav 2025) नहीं परंतु विघ्नों को दूर करने और भगवान का स्वागत करने का पावन अवसर होता है। गणेश भगवान को बुद्धि के दाता और सुख समृद्धि का स्वामी माना जाता है। ऐसे में इस दिन यदि भगवान को सच्ची श्रद्धा से उनके प्रिय भोग अर्पित किए जाएं तो जीवन की रुकावटें समाप्त हो जाती है।

Ganesh Chaturthi 2025
Ganesh Chaturthi 2025

गणेश चतुर्थी पर गणपति को क्या भोग लगाएं (2025 ganesh chaturthi bhog)

भोग केवल प्रसाद नहीं परंतु हमारे आध्यात्म और श्रद्धा का प्रतीक होता है। ऐसे में गणपति जी के प्रिया भोगों को अर्पित कर आप गणपति की विशेष कृपा हासिल कर सकते हैं। गणपति जी को मंगल मूर्ति कहा जाता है और यदि आप भी चाहते हैं कि आपके जीवन में सब कुछ मंगल हो तो इस गणेश चतुर्थी गणेश जी को उनकी प्रिय वस्तुओं का भोग(ganesh ji ko modak kyo pasand hai) लगाएं। हालांकि गणेश जी को मोदक, लड्डू ,दूर्वा, नारियल, गुड, लाल फूल अत्यधिक प्रिय है और इसी के बारे में आज के लेख में हम इन सभी वस्तुओं को अर्पित करने का महत्व भी बताएंगे।

गणेश जी के प्रिय भोग और उनके लाभ (ganesh chaturthi par bhagwan ko kya bhog lagaye)

मोदक: गणेश जी को मोदक अति प्रिय है, गणपति जी को यदि आप गणेश चतुर्थी के दिन 21 मोदक अर्पित करते हैं तो जीवन में अपार सुख संपत्ति आती है। इससे घर में सुख शांति और पारिवारिक प्रेम बढ़ता है।

दूर्वा: गणपति जी को यह तीन पत्तियों वाली घास भी बेहद प्रिय है। गणेश जी पर दूर्वा सभी बाधाओं को समाप्त करने और दीर्घायु के लिए चढ़ाई जाती है। गणेश चतुर्थी के दिन यदि आप गणेश जी को 21 दूर्वा की गांठे अर्पित करते हैं तो विवाह संतान सुख स्वास्थ्य लाभ इत्यादि प्राप्त होते हैं।

और पढ़ें: पाना चाहते हैं नौकरी इंटरव्यू में सफलता तो जानिए यह 5 वास्तु टिप्स

गुड़ चना उपाय: गणपति जी को गुड़ और चना भी बेहद प्रिय है स्वास्थ्य और सौभाग्य के लिए यह उत्तम उपाय है। गणपति जी को चतुर्थी के दिन शाम की आरती के बाद गुड़ और चने का भोग लगाने से व्यापार में वृद्धि मिलती है।

लाल फूल और सिंदूर: गणेश जी को खाने पीने की वस्तुओं के अलावा लाल फूल और सिंदूर भी अति प्रिय है। यदि आप गणेश जी की पूजा में लाल फूल और सिंदूर रखते हैं तो इससे जीवन की सारी रुकावटें समाप्त हो जाती है।

नारियल: नारियल शुद्धता का प्रतीक है यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देता है। ऐसे में गणेश चतुर्थी के दौरान आप गणेश जी को नारियल अर्पित कर सकते हैं। नारियल अर्पित करने से आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख समृद्धि आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *