Site icon SHABD SANCHI

Game Changer: Ram Charan की ‘गेम चेंजर’ ने पहले दिन काटा बवाल, फिल्म ने की जमकर कमाई

Game Changer Box office collection Ram Charan and Kiara Advani

Game Changer Box office collection Ram Charan and Kiara Advani

Game Changer Box office collection Ram Charan and Kiara Advani: साउथ एक्टर राम चरण (Ram Charan) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) सिनेमाघरों में 10 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म ‘गेम चेंजर’ में राम चरण डबल रोल में नजर आ रहे हैं. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं. फिल्म को काफी हद तक पॉजिटिव रिव्यू भी मिल रहे हैं. डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया.

फिल्म ‘गेम चेंजर’ ओपनिंग डे कलेक्शन

राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) का ओपनिंग डे कलेक्शन दमदार रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गेम चेंजर’ ने पहले दिन भारत में 51.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन (Game Changer Box office collection) किया है. इस फिल्म के तेलुगु वर्जन ने 42 करोड़ रुपये और हिंदी वर्जन ने 7 करोड़ रुपये कमाए. गौरतलब है कि फिल्म ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) डायरेक्टर शंकर के करियर की पहली डायरेक्ट तेलुगु फिल्म है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म के पहले दिन के दमदार कलेक्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म आगे भी कमाल करने वाली है।

फिल्म में कियारा और राम चरण की भूमिका

फिल्म (Game Changer) की बात करें तो एक्टर राम चरण (Ram Charan) ने इसमें डबल रोल निभाया है, एक रोल में एक्टर न्यायप्रिय विचारक के तौर पर नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ वह एक आईएएस ऑफिसर के तौर पर नजर आ रहे हैं जो सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने में लगे हुए हैं। वहीं, फिल्म (Game Changer) में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गेम चेंजर’ में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी, सुनील और नवीन चंद्रा जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, इस फिल्म के बाद राम चरण (Ram Charan) डायरेक्टर बुच्ची बाबू सना के साथ उनकी फिल्म में नजर आएंगे, इसमें संगीत एआर रहमान ने दिया है। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की बात करें तो इस फिल्म के बाद वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘डॉन 3’ में नजर आएंगी और इसके बाद वह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म ‘वॉर 2’ में काम करेंगी।

Exit mobile version