Game Changer First Day Box Office Collections: राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म अपनी रिलीज के काफी लंबे समय पहले से ही दर्शकों के बीच छाई हुई थी, अब जब फिल्म थिएटरों में लग चुकी है तो ऑडियंस से इसे शानदार सराहना मिल रही है। वहीं अब गेम चेंजर मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है, चलिए बताते हैं कि गेम चेंजर पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर रही है।
गेम चेंजर फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गेम चेंजर मूवी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है, राम चरण छा गए हैं, वहीं कियारा आडवाणी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। एक्शन सीक्वेंस की कई क्लिप्स इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहीं हैं, एक तरह से देखा जाए तो गेम चेंजर मूवी को देख दर्शक जमकर सीटियां और तालियां मार रहें हैं। फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिल रहा है, इसी बीच पहले दिन की कमाई के आंकड़े की रिपोर्ट भी मिल गई है।
गेम चेंजर मूवी की एडवांस बुकिंग ही बेहद कमाल की थी, एडवांस बुकिंग के आंकड़े देख ही पता चल गया था कि ये मूवी पहले दिन धमाकेदार कलेक्शन करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गेम चेंजर ने एडवांस बुकिंग में ही 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, वहीं अब कहा जा रहा है फिल्म पहले दिन लगभग 50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। वहीं फिल्म का टोटल बजट 450 करोड़ है। देखना होगा कि क्या गेम चेंजर अपना बजट निकाल पाएगी, वैसे दर्शकों का रिएक्शन और रिस्पॉन्स देख साफ है कि फिल्म 450 करोड़ से अधिक कलेक्शन कर लेगी।