Gaganyaan Astronauts Name: ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन जल्द ही अपना पहला मानव स्पेस मिशन (ISRO First Human Space Mission) लॉन्च करने वाला है. इस मिशन का नाम है गगनयान (Gaganyaan). गगनयान मिशन के लिए ISRO ने 4 एस्ट्रोनॉट्स (Gaganyaan Astronauts) के नामों का एलान भी कर दिया है. मंगलवार 27 फरवरी को पीएम मोदी ने तिरुवंतपुरम में स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSCC) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 1800 करोड़ रुपए के तीन स्पेस इंफ्रास्टकचर प्रोजेक्ट्स का उद्धघाटन किया और ISRO के पहले मैन्ड स्पेस मिशन का रिव्यू भी किया।
इस दौरान प्रधान मंत्री ने गगनयान मिशन के लिए चुने गए 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का एलान किया और उनकी वर्दी में एस्ट्रोनॉट विंग्स लगाकर सम्मानित भी किया। जिन एस्ट्रोनॉट्स को गगनयान मिशन पर भेजा जाएगा उनके नाम ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन आनंद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला हैं.
इस दौरान पीएम मोदी ने ISRO के स्टाफ को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा- ये 4 नाम या 4 इंसान नहीं हैं. ये वो 4 शक्तियां हैं जो 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को अंतरिक्ष तक ले जाने वाली हैं. 40 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जा रहा है. लेकिन इस बार वक़्त हमारा है, काउंट-डाउन हमारा भी हमारा है और रॉकेट भी हमारा है.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल भारत वह पहला देश बना जिसने चन्द्रमा के साऊथ पोल पर तिरंगा फहराया। आज शिव-शक्ति पॉइंट पूरी दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित करा रहा है. 2035 तक अंतरिक्ष में भारत का अपना स्पेस स्टेशन होगा.
बता दें कि गगनयान इसरो का पहला ह्यूमन स्पेस मिशन है. लेकिन एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस में भेजने से पहले ISRO स्वदेशी स्पेस रोबोट व्योममित्र इस वर्ष की तीसरी तिमाही में अंतरिक्ष भेजा जाएगा। इस मिशन के सफल होने के बाद 2025 में मिशन गगनयान को लॉन्च किया जाएगा। इसी के साथ अमेरिका, रूस और चीन के बाद इस सफलता को हासिल करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन जाएगा।