Gabion Technologies IPO: 768 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP ने दी लिस्टिंग में बढ़त का संकेत

Gabion Technologies IPO: 768 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP ने दी लिस्टिंग में बढ़त का संकेत

Gabion Technologies IPO आज मार्केट खुलते ही निवेश करने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर कर लिया, आईपीओ सिर्फ कुछ दिनों में 768 गुना सब्सक्राइब का हो गया जिससे इसके share का Grey Market Premium भी काफी मजबूत हो गया है जो लिस्टिंग पर होने वाले लाभ की और संकेत दे रहा है।

निवेशकों का जबरदस्त उत्साह

Gabion Technologies IPO इस साल 2026 में 6 जनवरी को खुला था और 8 जनवरी को बंद हो गया था। टोटल शेयर के मुकाबले निवेश करने वाले लोगों ने लगभग 768 गुना तक इसके लिए आवेदन किया जिसका मतलब है कि हर एक निवेश करने वाला व्यक्ति इस आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हो गया था।

रिटेल निवेश करने वाले लोगों ने 867 गुना तक सब्सक्रिप्शन लिया था और नॉन इंस्टीट्यूशन निवेश करने वाले लोगों ने 1085 गुना तक सब्सक्रिप्शन किया। केवल इतना ही नहीं इसके अलावा QIB यानी बड़े इंस्टिट्यूट निवेशक ने 271 गुना तक सब्सक्रिप्शन इसमें दर्ज किया इन आंकड़ों से हमें पता चलता है कि निवेश करने वाले लोगों का भरोसा और उत्साह इसके शेयर को लेकर काफी मजबूत है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का असर

IPO के ऐसे शेर जो अनलिस्टेड हो चुके हैं उनका जीएमपी लगभग ₹32 से ऊपर का चल रहा है जिसका मतलब है कि आईपीओ के ऊपरी दम 81 रुपए के मुकाबले लगभग 40% तक अधिक है। यह निवेश करने वाले लोगों के बीच लिस्टिंग पर संभावित लाभ की उम्मीद को दिखाता है। हालांकि कुछ विशेषज्ञ का कहना है कि जीएमपी सिर्फ एक अनौपचारिक संकेत होता है और वास्तविक लिस्टिंग पर इसकी कीमत इससे अलग भी हो सकती है।

कंपनी और IPO की जानकारी

Gabion Technologies India Ltd. स्टील गाबियन और जियोसिंथेटिक प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी के आईपीओ के द्वारा करीब 29.16 करोड रुपए जताने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अगर कंपनी के प्राइस बैंड की बात की जाए तो यह लगभग 76 रुपए से 81 रुपए प्रति शेयर है और इसका लोट साइज 16 सो रुपए शेर है जबकि कंपनी की उत्पादन इकाई हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब में है और उसके पास ठोस ऑर्डर भी दिया हुआ है।

ये भी पढ़े : Bhel share price में 10% की बड़ी गिरावट, जानिए क्यों निवेशक PSU स्टॉक बेचने पर मजबूर

लिस्टिंग की तारीख और निवेशकों की उम्मीद

Gabion Technologies IPO के share अब 13 जनवरी 2026 को BSE SME प्लेटफार्म पर देखने वाले हैं निवेश करने वाले लोगों को उम्मीद है कि सब्सक्रिप्शन और जीएमपी के हिसाब से लिस्टिंग पर उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा। लेकिन कुछ मार्केट विशेषज्ञ के अनुसार लिस्टिंग पर वास्तविक प्रदर्शन कई प्रकार के कारकों पर निर्भर करेगा केवल सब्सक्रिप्शन या जीएमपी को ही आधार मानना सही नहीं होगा।

कुल मिलाकर, Gabion Technologies IPO ने SME सेक्टर मैं निवेश करने वाले लोगों का भरोसा और उत्साह दोनों ही दिखाया है। यह आईपीओ लिस्टिंग के लिए तैयार भी है लेकिन निवेश करने वाले लोगों को सावधानी और सोच समझकर फैसला लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *