Site icon SHABD SANCHI

G20 Summit Schedule: जी20 बैठक में कब, क्या होगा? सब जानें

G20-Schedule

G20-Schedule

G 20 Summit में PM Modi, 15 ग्लोबल लीडर्स के साथ बैठकर द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे। इस समिट में 19 देशों सहित यूरोपीय यूनियन और अन्य 9 देशों के अध्यक्षों को बुलाया गया है.

G20 Summit Schedule: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में G20 Summit होने वाली है. जी20 बैठक की पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब विदेशी मेहमानों के भारत आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पहली बार भारत में हो रही G20 Summit में 19 देशों सहित यूरोपीय के अलावा 9 अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों/प्रतिनिधियों को बुलाया गया है.

G20 Summit के दौरान PM Modi, 15 वर्ल्ड लीडर्स के साथ बाइलेट्रल चर्चा करेंगे। आज शाम USA President Joe Biden भारत पहुंच जाएंगे और आज शाम ही Modi-Biden के बीच द्विपक्षीय मीटिंग होगी। इसके अलावा 8 सितंबर को ही बांग्लादेश और मॉरीशस से भी द्विपक्षीय मीटिंग होगी।

G20 बैठक के मेहमानों की लिस्ट

G20 Summit Guest List: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज भारत आने से पहले कोरोना संक्रमित हो गए अब उनकी जगह स्पेन की वाइस प्रेसिडेंट नादिया कैल्विनो सांतामारिया और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस शामिल होंगे।

G20 Schedule

सितंबर 8 बजे की शाम तक लगभग सभी विदेशी महमान दिल्ली में अपने-अपने होटलों में आराम करने के लिए पहुंच जाएंगे। और 9 सितंबर को G20 समिट में शामिल होंगे।

  • 9 सितंबर की सुबह पीएम मोदी के साथ वेलकम फोटोग्राफी होगी
  • 9:30 बजे- भारत मंडपम पर मेहमानों का आगमन होगा। ट्री ऑफ़ फायर पर पीएम मोदी के साथ ग्रुप फोटोग्राफी होगी। लीडर लाउंज में मेहमान इकट्ठा होंगे।
  • 10-30 बजे- समिट हॉल में One Earth पर पहला शेषन होगा और इसके बाद लंच होगा
  • दोपहर 1:30 बजे- मेहमानों की द्विपक्षीय मुलाकात होगी
  • 3:00 बजे- समिट हॉल में One Family पर दूसरा सेशन होगा और इसके बाद मेहमान होटल लौट जाएंगे
  • शाम 7 बजे- मेहमान डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन आएंगे। यहां भी ग्रुप फोटो होगी
  • रात 8 बजे- डिनर के दौरान चर्चा होगी
  • रात 9:10 बजे- विदेशी मेहमान फिर से लीडर्स लाउंज में जुटेंगे और यहीं से होटल के लिए रवाना हो जाएंगे।

G20 Summit Schedule 10 Sept.

  • सुबह 8:15 बजे- दिल्ली के राजघाट में मेहमान पहुंचेगे और यहां बने लीडर्स लाउंज में सिग्नेचर करेंगे
  • सुबह 9:00 बजे मेहमान महात्मा गांधी की समाधी पर पुष्प अर्पित करेंगे और इसके बाद भक्ति गीत का आयोजन होगा
  • सुबह 9:20 बजे- ,मेहमान भारत मंडपम पहुंचेंगे
  • सुबह 10:30 बजे- समिट हाल में One Future पर तीसरा सेशन होगा। यहीं नई दिल्ली घोषणा पत्र का एलान होगा और समापन के बाद हस्तांतरण होगा
  • दोपहर 12:30 बजे G20 देशों के लीडर्स के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होंगी और मेहमानों की वापसी होगी।
Exit mobile version