G Lasya Nanditha Road Accident: तेलंगाना की BRS विधायक लस्या नंदिता की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई.
BRS MLA G Lasya Nanditha: तेलंगाना से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है. सिकंदराबाद की BRS विधायक लस्या नंदिता की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर के दौरान कार की स्पीड काफी तेज थी. घटना स्थल से कार की जो तस्वीरों सामने आ रही हैं वो दिल को दहला देने वाली हैं. हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची गई है. फ़िलहाल घटना की जांच की जा रही है.
घटना सुबह शुक्रवार को आउटर रिंग रोड पर हुई. 10 दिनों पहले ही वे एक अन्य रोइड एक्सीडेंट में बच गईं थी. उस वक्त उन्हें मामूली चोट आई थी. दरअसल, तेलंगाना में विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधायक लस्या नंदिता की शुक्रवार को यहां पतनचेरु में एक सडक दुर्घटना में मौत हो गई.
1986 हैदराबाद में जन्मी लस्या नंदिता BRS के पूर्व विधायक दिवंगत सायना की बेटी थीं. जी सायना पांच बार विधायक रहे थे. पिछले साल 19 फरवरी को बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई थी. पिता की मौत के बाद नंदिता को उनकी राजनितिक विरासत आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. BRS ने नंबर 2023 में तेलंगाना विधानसभा चुनावों में सिकंदराबाद कैंटोन्मेंट सीट से नंदिता यहां से विधायक चुनी गईं. विधायक बनाने से पहले नंदिता 2016 से कवाडीगुडा वार्ड के पार्षद के रूप में काम कर रही थीं।
तेलंगाना सीएम विधायक की मौत पर दुःख जताया
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी (Telangana Chief Minister A Revanth Reddy) ने BRS विधायक लस्या नंदिता की मौत पर शोक जताया है। तेलंगाना CM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा- लस्या नंदिता की असमय मौत ने मुझे गहरा सदमा दिया है। नंदिता के पिता सयन्ना मेरे करीबी थे। पिछले साल इसी महीने उनका निधन हुआ था। बहुत दुख की बात है कि उसी महीने नंदिता की भी मौत हो गई।