Site icon SHABD SANCHI

South Korea में विपक्षी नेता पर हमले की पूरी कहानी

South Korea Opposition Leader Knife Attack: साउथ कोरिया में विपक्षी नेता पर चाकू से हमला किया गया और इस घटना का वीडियो भी कैमरा में रिकॉर्ड हो गया

Full story of attack on opposition leader in South Korea: साऊथ कोरिया के विपक्षी लीडर ली जे-म्युंग (Lee Jae-myung) पर बुसान शहर में जानलेवा हमला हुआ. उनकी गर्दन में चाकू से उस वक़्त हमला किया गया जब वे नए एयरपोर्ट का मुआयना करते वक़्त मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान एक हमलावर उनका फैन बनकर मीडिया रिपोर्टर्स की भीड़ में घुसा और उनपर हमला कर दिया। ली जे-म्युंग वहीं गिर गए, उनकी गर्दन पर चाकू के हमले से एक सेंटीमीटर गहरा घाव हो गया.

ली जे-म्युंग को फायर डिपार्टमेंट के हेलीकॉप्टर के जरिए पुसान नेशनल हॉस्पिटल तक एयरलिफ्ट किया गया. एडमिट होने से पहले तक उनकी हालत बेहद नाजुक हो चुकी थी क्योंकि गर्दन से काफी खून बह चुका था. हालांकि उनका इलाज जारी है और सर्जरी के बाद ही यह बताया जा सकता है कि ली जे-म्युंग खतरे से बहार हैं या नहीं

वहीं ली जे-म्युंग पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी की पहचान उजागर नहीं की गई. हालांकि उसकी उम्र 50 साल के करीब बताई जा रही है. बताया गया कि हमलावर ने कागज का एक क्राउन पहना था, जिसपर ‘ली’लिखा था.

न्यूज़ एजेंसी राइटर्स के मुताबिक हमलावर ने विपक्षी नेता के करीब जाकर पहले उनसे ऑटोग्राफ माँगा फिर आगे बढ़कर उनपर हमला कर दिया। इस घटना के बाद साऊथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक यिओल ने निंदा की, उन्होंने ली म्युंग को सबसे अच्छी मेडिकल सर्विस देने का आदेश दिया। बता दें कि घायल लीडर ने 2022 के चुनाव में यून सुक यिओल को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन वो चुनाव हार गए थे. हाल ही में उन्होंने राष्ट्रपति की विदेश और घरेलु निति के खिलाफ भूख हड़ताल भी की थी.

Exit mobile version