रीवा में 77वें गणतंत्र दिवस की एसएएफ ग्राउंड पर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल, प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे ध्वजारोहण

Full dress rehearsal of 77th Republic Day held at SAF ground in Rewa

Full dress rehearsal of 77th Republic Day held at SAF ground in Rewa: देश के 77वें गणतंत्र दिवस के उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। रीवा के एसएफ ग्राउंड में आज अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल बड़ी ही धूमधाम और अनुशासन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस रिहर्सल में परंपरागत देशभक्ति के जज्बे के साथ मुख्य कार्यक्रम की पूरी श्रृंखला का क्रमबद्ध अभ्यास किया गया, जिससे 26 जनवरी को होने वाले भव्य समारोह की झलक साफ नजर आई।

रिहर्सल की मुख्य झलकियां

  • रिहर्सल की शुरुआत झंडारोहण से हुई, जिसे सिपाही धर्मेंद्र सिंह ने अंजाम दिया।
  • पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में परेड, सलामी और अन्य अनुष्ठानों का पूर्ण अभ्यास किया गया।
  • रिहर्सल में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस टोली, होमगार्ड, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की टोलियां और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
  • कार्यक्रम में देशभक्ति के गीतों के साथ परेड निकाली गई, जो मुख्य दिवस की भव्यता का प्रतीक थी।

रिहर्सल के दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, एसडीएम अनुराग तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने आयोजन की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्य अतिथि और कार्यक्रम की रूपरेखा

26 जनवरी को रीवा में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग होंगे। वे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उत्सव को और यादगार बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया जाएगा। तैयारियां पूर्ण एसएएफ ग्राउंड पर प्रात: 9 बजे से शुरू होने वाले इस जिला स्तरीय समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रिहर्सल की सफलता से प्रशासन और सुरक्षा बलों में आत्मविश्वास बढ़ा है। स्थानीय निवासियों और छात्रों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *