Site icon SHABD SANCHI

अपने सपनों को मुकम्मल न कर पाने से खफा प्रेमी जोड़े का खौफनाक कदम, पुलिस से झूमाझटकी

मंदसौर। अपने सपनों को मुकम्मल न कर पाने से खफा एक प्रेमी जोड़े ने खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस उन्हे अस्पताल ले गई और युवक-युवती की मौत हो गई। प्रेम-प्रसंग और सुसाइड का यह मामला एमपी के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी से सामने आ रहा है। मृतक युवक की पहचान 23 साल के अरूण मेघवाल निवासी मूंदडी एवं युवती की पहचान 21 साल की पवित्रा चौहान निवासी शकरग्राम जिला नीमच के रूप में की गई है।

कीटनाशक दवा का कर लिए थें सेवन

पुलिस की अब तक की जांच में जो जानकारी आ रही है उसके तहत प्रेमी जोड़े ने सोमवार सुबह कीटनाशक पी लिया था। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि युवती पवित्रा शनिवार सुबह अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। दोपहर बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। परिजन ने तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह उन्हें उसके जहर पीने की जानकारी मिली और परिजन अस्पताल पहुंचे तो वह मृत पाई गई।

पुलिस से हुई झूमाझटकी

युवती के जहर पीने की सूचना मिलने के बाद उसके परिजन हॉस्पिटल पहुंचे और हंगामा करने लगे। पवित्रा का भाई उसकी लाश लेकर बाहर की ओर जा रहा था। मौके पर मौजूद कॉन्स्टेबल ने रोक लिया। कुछ देर झूमाझटकी के बाद शव को वापस अस्पताल ले जाया गया। शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि युवती के परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नही थें। माना जा रहा है कि युवक-युवती इससे खफा थें और उन्होने मौत का रास्ता ही चुन लिए। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version