Site icon SHABD SANCHI

Friendship Day: सबसे पहली बार किसने मनाया था? जानिए अगस्त में ही क्यों मनाया जाता है ये दिन?

friendship day

friendship day

Friendship Day: अगस्त के पहले रविवार को Friendship Day सेलिब्रेट किया जाता है। सभी दोस्त-यार एक दोस्तों को Friendship Band पहनाते हैं, एक दुसरे के साथ दोस्ती का ये दिन सेलिब्रेट करते हैं। बिछड़े हुए दोस्त एक दुसरे से मुलते हैं, दोस्ती का ये दिन एक दुसरे के साथ सेलिब्रेट करते हैं। पर क्या आपको पता है की ये दिन क्यों मनाया जाता है? आखिर इस दिन की शुरुआत किसने की थी? और आखिर अगस्त में ही क्यों मनाया जाता है ये दिन?

Friendship Day की शुरुआत किसने की?

सबसे पहली बार जॉयस हॉल ने इस दिन को सेलिब्रेट करने का आईडिया दिया। दरसल हॉलमार्क कार्ड्स के मालिक की अपने दोस्तों के साथ का बॉन्ड बहुत ही अच्छा था, इस लिए सबसे पहली बार उन्होंने दोस्ती के दिन को सेलिब्रेट करने का सोचा। इसी के लिए जॉयस हॉल ने इसका आईडिया 1958 में दिया जिसमें अपने दोस्तों के साथ प्यार के इस दिन को सेलिब्रेट किया जा सके। इसके बाद इस दिन को कई लोग सेलिब्रेट करने लगे और ये धीरे-धीरे ये दिन कई शहरों में मनाया जाने लगा।

International Friendship Day की शुरुआत कैसे हुई?

साल 1998 में 30 जुलाई के दिन को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा Friendship Day घोषित किया गया। इसके 13 साल बाद 2011 में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा घोषणा की गयी की अगस्त के पहले रविवार को Friendship Day पूरी दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जायेगा, तारीख कोई भी हो पर हर साल ज्यादातर देशों में अगस्त के पहले रविवार को ही International Friendship Day मनाया जाता है।

Friendship Day की शुरुआत क्यों हुई?

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दोस्ती के लिए Friendship Day का दिन को बनाने का मकसद यही था की इससे लोगों के बीच समन्वय और दोस्ती बनी रहे। United Nations आपसी सहयोग और समर्थन और शांति की पक्षधर है, इस कारण United Nations चाहता है की दुनिया के सभी लोग आपस में सहयोग से रहें और दोस्ती को बनाकर विश्व भर में शांति स्थापित रखें और इसी दिन के ज़रिये दुसरे जाति, संस्कृति और धर्म के लोग मिल जुलकर रहें।

Friendship Day का महत्व क्या है?

Friendship Day के दिन सभी दोस्त आपस में मिलकर इस दिन को मानाते हैं। दूर रहने वाले दोस्त भी इस दिन एक दुसरे से मिलने जाते हैं। दूर रहने वाले लोग एक दुसरे को कॉल करते हैं और विश करते हैं। इस दिन लोग अपने दोस्तों को Friendship Band पहनाते हैं।

August महीने में ही क्यों मनाया जाता है Friendship Day?

अमेरिका में एक बहुत ही बड़ी दोस्ती की मिसाल की वजह से ये दिन अगस्त के पहले रविवार को ही मनाया जाता है। दरअसल अमेरिका में साल 1935 में एक शख्स की हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद उसका बेस्ट फ्रेंड इस बात से बहुत ही टूट गया था और इस लिए अपने दोस्त से बिछड़ने के गम में खुद की भी ज़हर खा कर जान देदी थी। इस लिए इसे दोस्ती की बड़ी मिसाल माना जाता है। ये पूरी घटना अगस्त के पहले रविवार को हुई थी इस लिए Friendship Day के लिए भी इस दिन को ही चुना गया।

Exit mobile version