Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज में पेन चोरी की रंजिश में दोस्तों ने की युवक की हत्या

friends murdered a young man over a pen-stealing feud In Mauganj

friends murdered a young man over a pen-stealing feud In Mauganj

friends murdered a young man over a pen-stealing feud In Mauganj: मऊगंज जिले में हत्या का एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है . क्लास में पेन चोरी की रंजिश ने दोस्ती में ऐसी दरार डाली कि युवक की दोस्तों ने ही हत्या कर दी। करीब 13 दिन पहले ही युवक का कंकाल बहुती जलप्रपात में बरामद हुआ था। पुलिस की छानबीन में जब हत्या की खौफनाक सच्चाई लोगों के सामने आई तो रोंगटे खड़े हो गए। मऊगंज थाने के पथरहा गांव निवासी सुशील पाल 8 अप्रेल को घर से निकला था। इसके बाद वह लापता हो गया।

परिजनों ने उसके कुछ दोस्तों पर संदेह जताया था। जिनसे पूछताछ करने पर हत्या की खौफनाक सच्चाई सामने आ गई। आरोपियों ने बताया कि 5 लड़के ढेरा स्कूल में पढ़ते थे। सभी आपस में गहरे दोस्त थे। 2023 में कक्षा 9वीं में पढ़ाई के दौरान सुशील का पेन चोरी हो गया था, जिस पर उसने समसाद पर संदेह जताया था और अपने चाचा को बुलवाकर उसे डांट लगवाई थी। इस बात की रंजिश समसाद के अंदर पनप रही थी और उसका बदला उसने दो साल बाद 2025 में लिया। पुलिस ने आरोपी समसाद मोहमद , मौसम कोल व योगेश कुमार रावत और एक नाबालिग को पकड़ा है।

Exit mobile version