Site icon SHABD SANCHI

रीवा: शराब पार्टी में दोस्त की इंजेक्शन से हत्या, 7 माह बाद दो आरोपी गिरफ्तार

murdered by injection

murdered by injection

Friend murdered by injection at liquor party in Rewa: रीवा के जनेह थाना क्षेत्र में 9 दिसंबर 2024 को एक शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में रमेश नामक व्यक्ति की इंजेक्शन से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सात महीने की गहन जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों, प्रकाश मौर्य और अखिलेश कुमार मौर्य उर्फ छोटू, को गिरफ्तार किया है। रमेश का शव सरोई गांव के पास मिला था, जहां घटनास्थल से शराब की बोतल और बीड़ी भी बरामद की गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अत्यधिक शराब के सेवन और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की पुष्टि हुई।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नशे में रमेश के हंगामा करने पर आरोपियों ने उसे शांत करने के लिए इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी मौत हो गई। एसडीओपी उदित मिश्रा ने बताया कि आरोपी प्रकाश मौर्य एक नर्सिंग होम में कार्यरत था और उसे इंजेक्शन का ज्ञान था। दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version