फ्राइडे को RIL समेत ये शेयर भर देंगे निवेशकों की झोली! जानें वजह

Traders watching stock market screens showing Reliance Industries share movement during a trading session.

Stocks to Watch on 19th December 2025: गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. जी हां आज यानी गुरुवार को Sensex 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 84,481 के लेवल पर बंद हुआ. तो वहीं अगर Nifty 50 की बात करें तो Nifty भी दिन के आखिर तक ये 0.012 फीसदी की गिरावट के साथ 25,815 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा, बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स का परफॉरमेंस मिला जुला रहा.

अब बात कर लेते हैं कि कल यानी शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद कौन से शेयरों में निवेशकों की नज़र रहने वाली है. दरअसल, इन कंपनियों ने गुरुवार को अपने कॉरपोरेट अपडेट्स दिए है, जिसके कारण ये स्टॉक एक्शन में रह सकते हैं.

Reliance Industries Share News

देश के सबसे बड़े ग्रुप में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज की FMCG डिवीजन, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने उदयम्स एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इस ज्वॉइंट वेंचर में आरसीपीएल की बहुमत हिस्सेदारी है, जबकि उदयम्स के पूर्व मालिकों के पास एक छोटी हिस्सेदारी है. इस सौदे के साथ तमिलनाडु का प्रसिद्ध न्यूट्रियंट ब्रांड उदयम्स आरसीपीएल के अंतर्गत आ गया है, जिससे ब्रांडेड फूड प्रोडक्ट के उसके पोर्टफोलियो को मजबूती मिली है.

Lupin Share News

18 दिसंबर को, फार्मा कंपनी लुपिन लिमिटेड ने कहा कि फिलीपींस और ब्राजील में उसकी सहायक कंपनियों ने इटली की नियोफार्मेड जेंटिली एस.पी.ए. के साथ एक विशेष लाइसेंसिंग समझौता किया है. यह समझौता उन्हें अपने-अपने देशों में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी दवा प्लासिल के मार्केटिंग और प्रमोशन का अधिकार देता है.

Seamec Ltd Share News

11 दिसंबर, 2025 को लिखे अपने पहले पत्र के बाद, कंपनी ने घोषणा की कि 18 दिसंबर, 2025 को उसने एडसन ऑफशोर डाइविंग कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को एक कॉन्ट्रैक्ट दिया है. यह कॉन्ट्रैक्ट ओएनजीसी के पार्ट रिप्लेसमेंट पाइपलाइन प्रोजेक्ट (पीआरपी-VIII ए) और डीएसएफ II प्रोजेक्ट के लिए जहाज SEAMEC III पर डाइविंग सेवाएं प्रदान करने के लिए है. इस ऑर्डर की कुल कीमत लगभग 3.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

Arvind Ltd Share News

अरविंद लिमिटेड ने नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है. वर्तमान में उपाध्यक्ष पद पर काम कर रहे पुनीत लालभाई कंपनी के टेक्सटाइल और अपेरल बिजनेस का नेतृत्व करने के लिए कार्यकारी भूमिका ग्रहण करेंगे. यह बदलाव कंपनी की लॉन्गटर्म उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है और 1 अप्रैल, 2026 से प्रभावी होगा.

शेयरों में निवेश से पहले करें ये काम

अक्सर आपको कई जगहों पर शेयरों पर रिसर्च मिल जायेगी लेकिन आपको सिर्फ खबरों को पढ़ के अपनी योजना नहीं बना लेना है. जी हां सबसे पहले आपको ख़ुद भी उन स्टॉक्स पर जितना संभव है रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद भी अगर कहीं कोई कमी रह जाए तो आपको किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *