फ्राइडे मार्केट में Tata ग्रुप सहित ये शेयर रहेंगे इंवेस्टर्स की रडार पर! जानें डिटेल

Friday stock market update with Tata Group stocks on investors radar

बीते दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. गौरतलब है कि, गुरुवार को Sensex ने 85,745 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.13 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 85,720 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने गुरुवार को 26,261 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.03 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 26,215 के लेवल पर बंद हुआ.

ऐसे में आज यानी शुक्रवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र इन कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. जिनका असर शुक्रवार को मार्केट में देखने को मिल रहा है.

Tata Elxsi Share News

आज यानी शुक्रवार को निवेशकों की नज़र टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी के शेयरों पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है, कि टाटा एलेक्सी ने आयरलैंड की कंपनी ड्रूइड सॉफ्टवेयर के साथ पार्टनरशिप की है. कुल मिलाकर, वे इंटीग्रेटिड प्राइवेट नेटवर्क सेवाएँ प्रदान करके बिजनेस के लिए टाटा एलेक्सी के 5G समाधानों को बेहतर बनाएंगे.

TCS Share News

आज शुक्रवार को निवेशकों की नज़र आईटी सेक्टर की कंपनी TCS के शेयर पर भी रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 27 नवंबर को घोषणा की कि उसने SAP के साथ पाँच साल का समझौता किया है. इस समझौते के तहत, टीसीएस SAP को अपने क्लाउड सिस्टम और कंपनी में जनरेटिव AI के इस्तेमाल को बेहतर बनाने में मदद करेगी. TCS, SAP के आईटी संचालन को सरल और अधिक कुशल बनाएगी और उसकी AI-आधारित क्षमताओं को मज़बूत करने में भी मदद करेगी.

Wipro Share News

शुक्रवार को निवेशकों की नज़र IT सेक्टर की ही दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयरों पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड ने 27 नवंबर को घोषणा की कि उसने ओडिडो नीदरलैंड बी.वी. के साथ एक मल्टीईयर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस सौदे के तहत, विप्रो ओडिडो को अपने आईटी सिस्टम को बेहतर बनाने और बिजनेस ग्राहकों और रेग्यूलर कंज्यूमर्स दोनों के लिए ग्राहक अनुभव को बढ़ाने में मदद करेगी.

Zydus Lifesciences Share News

शुक्रवार को निवेशकों की नज़र फार्मा सेक्टर की कंपनी ज़ाइडस लाइफसाइंसेज के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि दवा कंपनी ज़ाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड ने 27 नवंबर को घोषणा की कि उसे अमेरिकी फूड एंड ड्रग प्रशासन (एफडीए) से एम्पाग्लिफ्लोज़िन और लिनाग्लिप्टिन टैबलेट्स के लिए दो खुराकों: 10 मिग्रा/5 मिग्रा और 25 मिग्रा/5 मिग्रा, के लिए अस्थायी मंज़ूरी मिल गई है. ये गोलियां ग्लिक्सैम्बी ब्रांड के जेनेरिक वर्जन जो समान खुराक में उपलब्ध हैं.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *