रीवा में समूह की महिलाओं से करीब एक करोड़ की ठगी, खबर मिलते ही घर पर हुआ जमकर हंगामा, पहुंची …

Fraud in Rewa

Fraud of one crore rupees under the guise of a group in Rewa: रीवा शहर के बांसघाट मोहल्ले में समूह की महिलाओं से करीब एक करोड़ की ठगी के मामले में बीती देर रात जमकर बवाल हुआ। बताया गया है कि फरार आरोपी महिला मंजू सिंह का भाई और उसकी मां घर आए थे जिसकी जानकारी मिलते ही पैसा गवां चुकी महिलाओं और उनके परिजनों ने उन्हें घर पर घेर लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस सहित स्थानीय पार्षद ने मामले को शांत कराया।

पीड़ित महिलाओं के मुताबिक बांसघाट मोहल्ला निवासी मंजू सिंह नामक महिला एक समूह संचालित करती थी और इसी समूह के आड़ में उसने अलग-अलग महिलाओं को बैंक से कर्ज दिलाने के नाम पर करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर कुछ दिन पूर्व अचानक लापता हो गई।

जिसकी शिकायत थाना सहित कलेक्टर रीवा से की गई है। पीड़िताओं के मुताबिक काफी प्रयास के बाद भी मंजू सिंह का कोई पता नहीं चला और ना ही उसके परिजनों के संबंध में कोई जानकारी मिली। बीती रात मंजू सिंह के भाई राहुल सिंह और मां ललिता सिंह उनके घर आई हुई थी, इसकी जानकारी जैसे ही पीड़ित महिलाओं को हुई तो वह अपने परिवार के साथ उनके घर पहुंच गई इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *