Site icon SHABD SANCHI

Frank Stronach:कनाडा का अरबपति बलात्कार के मामले में सलाखों के पीछे!

दुनिया भर में ताकत के दम पर आजकल बहुत कुछ हो रहा है.कहीं करप्शन कहीं क्राइम.बीते दिनों देश के दक्षिणी हिस्से की हासन सीट से सांसद प्रज्ज्वल रवन्ना का सेक्स स्कैंडल सामने आया.हालाँकि जनता जनार्दन ने हासन सीट से इस सांसद को पूर्व सांसद का तमगा पहनाकर अपना फैसला सुना दिया.आज बात करने जा रहे हैं कनाडा के एक रईस की जिसके ऊपर 40 साल से ज्यादा सालों तक अलग अलग महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप तय हुआ है.

NDTV

ये आदमी कनाडा के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में 31वें पायदान पर है.नाम है फ्रैंक स्ट्रोनक.फ्रैंक स्ट्रोनक दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो पार्ट्स कंपनी का फाउंडर है और इसके ऊपर 80 के दशक से लेकर साल 2023 तक महिलाओं के साथ रेप,यौन उत्त्पीडन और उन्हें बंधक बनाने सहित कुल 5 आरोप लगे हैं

Bloodhorse

कनाडा की पील रिजनल पुलिस ने बताया कि फ्रैंक स्ट्रोनक पर कई महिलाओं ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है हालाँकि कितनी महिलाओं ने आरोप लगाए हैं इसकी जानकारी गुप्त रखी गयी है.पील रीजनल पुलिस के ही एक कांस्टेबल ने इसे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठाया गया कदम बताया है.साथ ही लोगों से ये अपील की गयी है कि फ्रैंक स्ट्रोनक से जुडी कोई भी जानकारी उनके पास अगर है या अगर उनके साथ कभी कुछ गलत हुआ है तो वो सामने आकर बताएं. फ़िलहाल फ्रैंक स्ट्रोनक को पुलिस ने कुछ शर्तों पर रिहा कर दिया है लेकिन बाद में ओंटारियो की अदालत में पेश होना होगा।

Exit mobile version