Site icon SHABD SANCHI

MP: प्रदेश में कोरोना से चौथी मौत, जबलपुर में गर्भवती महिला ने दम तोड़ा

jabalpur news -

jabalpur news -

MP Corona Update: महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर्दी-खांसी के लक्षण दिखने पर उनका कोविड टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव आया। इसके बाद सर्जरी के जरिए उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। 15 जून 2025 को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना के कारण मृत्यु हो गई।

MP Corona Update: मध्यप्रदेश में इस साल कोरोना से चौथी मौत दर्ज की गई है। मंडला जिले के नारायणगंज की एक गर्भवती महिला की रविवार, 15 जून 2025 को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। यह महाकौशल क्षेत्र में इस सीजन की पहली कोरोना मृत्यु है। वर्तमान में दो अन्य कोविड पॉजिटिव मरीज आइसोलेशन में हैं।

महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर्दी-खांसी के लक्षण दिखने पर उनका कोविड टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव आया। इसके बाद सर्जरी के जरिए उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। सर्जरी के बाद उन्हें मेडिसिन वार्ड में शिफ्ट किया गया, लेकिन देर रात उनकी मृत्यु हो गई। नवजात को वर्तमान में मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में रखा गया है।

जबलपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने बताया, “महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव थी। इस सीजन में अब तक तीन कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें दो मरीज शहर के हैं। वर्तमान में जबलपुर में केवल एक सक्रिय कोविड केस है।”

स्वास्थ्य बुलेटिन पर रोक

मध्यप्रदेश में इंटिग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोग्राम (IDSP) के तहत अब जिलेवार कोविड आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे। 2020 में महामारी शुरू होने के बाद यह पहला मौका है, जब स्वास्थ्य विभाग कोविड से संबंधित जानकारी साझा करने से कतरा रहा है। वहीं, अन्य राज्य नियमित रूप से स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर रहे हैं।

2025 में संक्रमितों की संख्या 200

प्रदेश में रविवार को चार नए कोविड केस दर्ज किए गए। इसके साथ ही 2025 में कुल संक्रमितों की संख्या 200 हो गई है। इनमें 134 सक्रिय मामले हैं, जबकि 62 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।मध्यप्रदेश में कोरोना से चौथी मौत, गर्भवती महिला ने जबलपुर में दम तोड़ा

Exit mobile version