Site icon SHABD SANCHI

कोयला से भरी मालगाड़ी के चार डिब्बे पलटे, छत्तीसगढ़ से राजस्थान जा रही थी ट्रेन, यात्री ट्रेनों पर असर नहीं

coal-laden goods train overturn

coal-laden goods train overturn

Four wagons of coal-laden goods train overturn: शहडोल रेलवे स्टेशन से लगे यार्ड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पलट गए। गुरुवार सुबह हुए इस हादसे की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू कराया। मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से कोयला लोड कर राजस्थान जा रही थी। जैसे ही मालगाडी शहडोल स्टेशन से लगे यार्ड पर पहुंची, तभी उसके चार डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। डिब्बे पलटने के दाैरान रेलवे का सायरन बजने लगा। दुर्घटना सुबह करीब 6:40 बजे हुआ।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यार्ड लाइन 10 पर मालगाडी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ। ट्रेनों का संचानल यथावत जारी है। पटरी से पलटे डिब्बों को हटाने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। रेल अधिकारियों के अनुसार यात्री ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि, मेन लाइन से हटकर यार्ड में यह हादसा हुआ है।

यात्री ट्रेनों पर असर नहीं

रेल अधिकारियों के अनुसार हादसे का यात्री ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि, मेन लाइन से हटकर यार्ड में यह दुर्घटना हुई है। रेस्क्यू कार्य जारी है। जल्दी ही पटरी पर पलटे मालगाड़ी के डिब्बों को हटा दिया जायेगा

Exit mobile version