IPL 2025 : आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए चार टीमें तय हो गई हैं। वैसे तो लीग चरण 27 मई तक चलेगा, लेकिन यह पहले ही तय हो चुका है कि आईपीएल से बाहर होने वाली छह टीमें कौन सी हैं और कौन सी चार टीमें हैं जो अब खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। इस बीच भले ही आपको लगे कि बचे हुए सात लीग मैच बोरिंग हो गए हैं, लेकिन आपको जान लेना चाहिए कि अब असली जंग शुरू होगी।
यह चार टीमें आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। IPL 2025
अब गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। लेकिन इन तीनों टीमों की परीक्षा यहीं खत्म नहीं हुई है। अब अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर रहने का सिलसिला शुरू होगा। जो अब तक जारी रहेगा।
अगर मौजूदा समय की बात करें तो गुजरात टाइटन्स के पास 12 मैच खेलने के बाद 18 अंक हैं और टीम पहले नंबर पर है। आरसीबी और पंजाब किंग्स के बराबर 17 अंक हैं। लेकिन इसके बाद भी आरसीबी की टीम दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर है। इसका कारण नेट रन रेट है। आरसीबी का नेट रन रेट पंजाब से बेहतर है।
अब पहले और दूसरे स्थान के लिए मुकाबला होगा। IPL 2025
अब यहां से गुजरात, बैंगलोर और पंजाब के दो-दो मैच बचे हैं, जबकि मुंबई के पास सिर्फ एक मैच बचा है। यानी अगर मुंबई अपना मैच जीत जाती है, तो उसके पास भी 18 अंकों तक पहुंचने का मौका रहेगा। ऐसे में आने वाले मैच काफी अहम होंगे। खासकर जो टीमें अभी बाहर हैं, वे टॉप टीमों का खेल बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेंगी। इसमें वे कितनी सफल होती हैं, यह तो बाद में ही पता चलेगा।
पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को फायदा होता है।
दरअसल, आईपीएल पॉइंट टेबल में जो भी टीम पहले और दूसरे स्थान पर रहती है, उसके पास फाइनल में जाने के दो मौके होते हैं। आईपीएल का लीग चरण खत्म होने के बाद पहले और दूसरे नंबर की टीमों के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाता है। इसे जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाती है, लेकिन हारने वाली टीम बाहर नहीं होती। उसे दूसरे क्वालीफायर में एक और मौका मिलता है। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर की टीमें हारते ही बाहर हो जाती हैं। ऐसे में पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के पास खिताब जीतने का ज्यादा मौका होता है। यही वजह है कि कोई भी टीम सिर्फ प्लेऑफ में जाकर खुश नहीं होती।
Read Also : MI vs DC: दिल्ली को पछाड़ प्लेऑफ में दाखिल हुई Mumbai Indians, हार्दिक की टीम ने दर्ज की एकतरफा जीत