Road Accident in Jammu Kashmir: शनिवार को भारतीय सेना का वाहन खाई में गिर गया, हादसे में चार जवानों की मौत हो गई. तो वहीं दो जवानों के घायल होने की भी खबर हैं.
Road Accident in Jammu Kashmir: शनिवार 4 जनवरी को कश्मीर के बांदीपोरा क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जिसमें भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिर गया, हादसे में चार जवानों के मारे जाने की खबर सामने आई है. तो वहीं दो जवानों के घायल होने की भी सूचना है. घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. मौके पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के कई जवान बचाव कार्य के लिए पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया. हादसे में किसी भी प्रकार की आतंकी एंगल के होने की बात अब तक सामने नहीं आई है. हालांकि पुलिस और सेना के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। हादसे के सही कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
24 दिसंबर को भी हुआ था सड़क हादसा
इसके पहले भी जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में 24 दिसंबर, 2024 को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था. जिसमें सेना का एक वाहन 300 फीट नीचे एक गहरी खाई में गिर गया था. ये हादसा पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुआ था. हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी.
31 दिसंबर को भी हुआ था सड़क हादसा
ऐसे ही 31 दिसंबर, 2024 को भी पुंछ जिले में एलओसी के पास बलनोई क्षेत्र में सेना का वाहन हादसे का शिकार हो गया था. ये हादसा लगभग शाम छह बजे हुआ था. सेना का वाहन जवानों को लिए ऑपरेशनल ड्यूटी पर जा रहा था. रास्ते में ही हादसा हुआ और वाहन करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई तो वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए.