रीवा के चार पुलिस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां

rewa police

Four police officers of Rewa got new responsibilities मऊगंज में हिंसा की घटना के बाद अब रीवा में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को उनके मौजूदा प्रभार के साथ ही अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी हैं। बताया जा रहा है कि यह कदम पुलिस की कार्यशैली में और अधिक कसावट लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

नई व्यवस्था के तहत सीएसपी डॉ. रितु उपाध्याय को महिला सुरक्षा शाखा का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। वहीं सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी को एसडीओपी अजाक की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि डीएसपी हेडक्वार्टर हिमाली पाठक को डीएसपी यातायात का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा, सिरमौर विभाग के एसडीओपी उमेश प्रजापति को एसडीओपी मनगवां का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *