Four people including two women arrested for delivering ganja in Mauganj: मऊगंज पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मऊगंज-चाक बाईपास रोड पर गांजा की डिलीवरी देने पहुंची दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही गांजा की डिलीवरी लेने आए व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तस्करों के कब्जे से करीब 3 लाख रुपये का गांजा जब्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मऊगंज निवासी विनोद गुप्ता दो महिलाओं के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजा की खेप लाकर राजेंद्र गुप्ता निवासी मऊगंज को डिलीवरी देने वाला है। सूचना पर पुलिस द्वारा रेड कारवाई कर दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से तीन मोबाइल एक दो पहिया वाहन व 20 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है। पकड़े गए चारों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।