Four people died due to poisonous gas in the well: सुबह लगभग 9 बजे मिस्त्री मुन्ना कुशवाहा कुएं को कंक्रीट से ढंक रहा था, इसी दौरान उसके हाथ से हथौड़ा छूटकर कुएं में गिर गया. वह हथौड़ा निकालने नीचे उतरा। इसके बाद शेख वशीर कुएं में गए. वे बाहर नहीं तो एक-एक कर उनके बेटे शेख असलम और भतीजा अलताब भी कुएं में गए. जब चारों बाहर नहीं आए, तो अनहोनी की आशंका होने पर मौके पर भीड़ लग गई.
Four people died due to poisonous gas in the well: छतरपुर जिले गड़ी मलहरा के कुर्राहा गांव में कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई है. घर के पीछे कुएं को ढंकने का काम चल रहा था. इसी दौरान हथौड़ा कुएं में गिर गया। एक के बाद एक ग्रामीण कुएं में उतरे और उनकी जान चली गई. परिजनों का कहना है कि रेस्क्यू के समय पर शुरू हो जाता और एंबुलेंस आ जाती तो सभी बच जाते। ग्रामीणों का कहना है कि शेख वशीर अपने घर में निर्माण कार्य शुरू करा रहे थे. सुबह लगभग 9 बजे मिस्त्री मुन्ना कुशवाहा कुएं को कंक्रीट से ढंक रहा था, इसी दौरान उसके हाथ से हथौड़ा छूटकर कुएं में गिर गया.
वह हथौड़ा निकालने नीचे उतरा। इसके बाद शेख वशीर कुएं में गए. वे बाहर नहीं तो एक-एक कर उनके बेटे शेख असलम और भतीजा अलताब भी कुएं में गए. जब चारों बाहर नहीं आए, तो अनहोनी की आशंका होने पर मौके पर भीड़ लग गई. मृतकों के परिजन का कहना है कि डायल 100 और एंबुलेंस को सूचना दी गई. लेकिन काफी देर बाद भी दोनों नहीं पहुंची। इसके बाद कुछ लोग पुलिस थाने गए. इस दौरान ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। दो शवों को निकालने के दौरान थाने गए लोग डायल 100 में बैठकर लौटे। चारों शव निकाले जाने के बाद एंबुलेंस पहुंची। उसमें ऑक्सीजन की व्यवस्था भी नहीं थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेव और सिविल सर्जन दोपहर पौने 1:45 पर परिजनों से मिलने मर्चुरी पहुंचे। अपर कलेक्टर ने बताया कि जो भी शासन की ओर से मदद दी जा सकेगी वह दी जाएगी। वही एएसपी विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंचने वाली बात गलत है. गांव दूरी पर है. इसलिए थोड़ा समय लगा होगा।
सीएम ने जताया दुःख
छतरपुर की इस घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुःख प्रकट करते हुए ‘X’ पर लिखा कि ‘छतरपुर जिले के कुर्राहा गांव में बसीर खान के निजी कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से चार अनमोल जिंदगियों के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोककुल परिवारों के साथ हैं. परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पूण्यत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।