एक ही परिवार के 4 लोगो ने खाया जहर, पिता-पुत्र की मौत, कर्ज से जुड़ा है मामला

छतरपुर। एमपी के छतपुर में एक परिवार ने जहर खा लिया। जिससे पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि दो लोगो की हालत गंभीर बनी हुई हैं। यह घटना छतरपुर के ओरक्षा थाना अंतर्गत देरी गांव से सामने आ रही है। यहां किसान ओमप्रकाश अहिरवार और 4 साल के उसके पुत्र रिहांस की मौत हो गई है, जबकि किसान की पत्नी नंदिनी और बेटा आदेश की हालात गंभीर बनी हुई है। दोनों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

जमीन कुर्की करने की दी गई थी धमकी

ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पहले ट्रैक्टर कंपनी के कर्मचारी घर पहुंचे और 30-40 हजार रुपए की किश्त जमा करने का दबाव बनाया। आरोप यह भी है कि कंपनी के लोग जमीन की कुर्की कराने की बात कह गए थे। अब घटना के पीछे की हकीकत क्या है इसकी जानकारी परिवार के लोगों के होश में आनेे के बाद ही चल सकेगा।

कागज पर लगावा लिया था अंगूठा

परिजनों के मुताबिक ट्रैक्टर कंपनी वालों ने एक आवेदन लिखवाया था। इस पर पति और पत्नी से जबरन अंगूठा और साइन करवा लिए। आवेदन में उन्होने ट्रैक्टर, मकान, खेत, जमीन का जिक्र करके किसान पति-पत्नी से साइन के रूप में उनका अगूठा लगवा लिए। माना जा रहा है कि किसान परिवार घर, जमीन सब कुछ खो देने के गंम में इतना ज्यादा व्यथित हो गया कि वह पूरा परिवार मौत का रास्ता चुन लिया। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। सीएसपी अरूण सोनी का कहना है कि जांच की जा रही है जो भी तथ्य आऐगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *