रीवा में बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल


Four members of bike theft gang arrested in Rewa: रीवा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की गई बाइकों को अन्य जिलों में बेचते थे। इनके पास से तीन चोरी की बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। बतादें कि बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को भागते हुए पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की बात स्वीकार की। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया। सभी आरोपी रीवा के रहने वाले हैं।

सीएसपी शिवली चतुर्वेदी ने बताया कि गिरोह जबलपुर और रीवा के विभिन्न इलाकों से बाइकें चुराता था। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। साथ ही गिरोह के नेटवर्क और उनके द्वारा बेची गई अन्य बाइकों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में गुलफाम अली निवासी घोघर, कज्जू साहू निवासी कुठुलिया थाना, राज खान उर्फ ब्लैकी निवासी घोघर और सहजाद अंसारी निवासी कटरा मोहल्ला शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *