Site icon SHABD SANCHI

MP: एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहर खाकर दी जान

sagar-

sagar-

Sagar Family Suicide Case: सागर जिले के खुरई के ग्राम टीहर में शुक्रवार देर रात उल्टियां करने की आवाज सुनकर ऊपरी मंजिल पर रहने वाला मनोहर का भाई नीचे आया। उसने पूरे परिवार को उल्टियां करते देख घरवालों को बताया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और ग्रामीणों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।इस दौरान फूलरानी और अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई।

Sagar Family Suicide Case: सागर जिले के खुरई के ग्राम टीहर में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के चार सदस्यों ने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर सामूहिक आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है। जानकारी के अनुसार, मनोहर लोधी (45), मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) टीहर गांव के पास खेत में बने मकान में रह रहे थे। उनकी पत्नी कुछ दिन पहले ही मायके गई थी।

शुक्रवार रात उल्टियां करने की आवाज सुनकर ऊपरी मंजिल पर रहने वाला मनोहर का भाई नीचे आया। उसने पूरे परिवार को उल्टियां करते देख घरवालों को बताया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और ग्रामीणों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान फूलरानी और अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई। शिवानी ने खुरई अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि मनोहर की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

साथ रह रहे भाई ने आवाज सुनकर लोगों को बताया

मनोहर के भाई नंदराम ने बताया कि खेत में बने मकान की दूसरी मंजिल पर उनका एक और भाई रहता है। रात में नीचे से जोर-जोर से खांसने की आवाज सुनकर वह गया, जहां पूरा परिवार उल्टियां कर रहा था। उसने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी।मनोहर और शिवानी को अस्पताल ले जाया गया, जबकि मां फूलरानी और अनिकेत की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। बाद में शिवानी ने सिविल अस्पताल में और भाई मनोहर ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

साथ रह रहा मनोहर का भाई बौद्धिक दिव्यांग

नंदराम के मुताबिक, परिवार ने आत्महत्या क्यों की, यह किसी को नहीं पता है। मृतक मनोहर के तीन भाई और हैं। खेत में बने घर में मनोहर के साथ एक भाई रहता है, जो बौद्धिक दिव्यांग है। वहीं, दो भाई गांव में रहते हैं।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। खुरई शहरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाकर एक परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या की है। प्राथमिक जांच में जहरीला पदार्थ सल्फास प्रतीत हो रहा है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक हो सकता है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। इसके बाद परिवार के बयान दर्ज किए जाएंगे, तब कारण सामने आ सकेगा।

Exit mobile version